बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी मध्य में साक्षरता कर्मी दो दिवसीय हो रहे प्रशिक्षण में सोमवार को पुराने साक्षरता वीटी द्वारा हंगामा मचाया तथा प्रशिक्षण को बाधित किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक वासकु नाथ झा समझा-बुझाकर शांत किया। पूर्व साक्षरता वीटी मो. नाबाग अंसारी, लक्ष्मण प्रसाद भगत, उषा देवी, नथ्थू भगत, नीलम चंदा आदि का आरोप था कि वे लोग 1999 ई. से साक्षरता में काम करते आ रहे है। परंतु इस बार उन्हें नजरअंदाज कर दिए गये है। उनका कहना था जो लोग पैसा दिए है उन्हीं लोगों को वीटी बनाया गया है तथा कक्षा 9-10 की छात्र-छात्राओंके नाम शामिल करने में भी धांधली बरती गयी है। जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री झा ने छुटे हुए छात्र-छात्राओं को शामिल करने तथा पूर्व साक्षरता वीटी को अगले कार्यक्रम में शामिल करने का आश्वासन देकर प्रशिक्षण कार्य शुरू करवाया।
0 comments:
Post a Comment