अररिया : समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष मे आरटीपीएस एक्ट को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेवा प्रदान करने में हो रही देरी की जानकारी प्राप्त की गई तथा इसके उपाय के तरीके भी बताए गये। मौके पर जिला पदाधिकारी एम सरवणन अनुमंडलवार अंचलवार प्राप्त तथा निष्पादित आवेदनों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सामने आया कि फारबिसगंज अनुमंडल के अंचलों की हालत दयनीय है। आज भी फारबिसगंज अंचल में मोटेशन के छह हजार तथा भरगामा में 2500 मामले लंबित है। एक दिसंबर से जाति निवासी एवं आय प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन शुरू है। लेकिन नरपतगंज तथा पलासी अंचल में आनलाइन आवेदन को डाउनलोड नहीं किये जाने पर डीएम ने सीओ व कार्यपालक सहायक को कड़ी फटकार लगायी। डीएम ने भरगामा के कार्यपालक सहायक लाल बहादुर विनीत के क्रियाकलापों से असंतुष्ट होकर मानदेय रोकने तथा सभी सीओ को स्वयं बैठकर आनलाइन आवेदन डाउनलोड करने का निर्देश दिया। मौके पर एसी कपिलेश्वर विश्वास, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, डीआइओ सौम्यव्रत सिन्हा समेत सभी एसडीसी, बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment