Monday, December 12, 2011

तीन दुकानों में लगी आग, दस लाख का नुकसान


अररिया : शहर के हटिया रोड स्थित तीन जूते व चप्पलों की दुकानों में सोमवार की सुबह आग लगने से करीब दस लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। इस घटना में एक अन्य दुकान कलकतिया होटल को भी आंशिक क्षति पहुंची है। बाद में आस पास के लोग एवं अग्नि शामक दस्ता के सहयोग से एक घंटा के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। आग कैसे लगी यह बताने के लिए कोई भी तैयार नहीं था। पीड़ितों में फिरोज आलम, हसन रजा एवं तोहफा स्टोर के मालिक शामिल हैं।
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार फिरोज आलम ने बताया कि जिस समय दुकान में आग लगी उस समय दो दुकानें बंद थी। जबकि उनके बगल के दुकानदार हसन अपनी दुकान खोल कर बैठा था। कुछ देर बाद हसन ने बगल के दुकान से धुंआ उठते देखा तो वह हो हल्ला मचाया। जब तक आस पास के लोग वहां दौड़कर आते तब तक आग तीनों दुकानों को अपने चपेट में ले लिया था। उन्होंने यह भी बताया कि कम जगह में तीनों दुकानें चल रही थी। आग भड़कने के बाद किसी को भी आग पर जल्द काबू करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने तीनों दुकानों के जूते व चप्पल समेत दस लाख की संपत्ति की क्षति का अनुमान लगाया है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस समय दुकान में आग लगी उस समय बिजली या फिर जेनरेटर भी नहीं चल रहा था। बावजूद आग की घटना किसी साजिश का परिणाम हो सकता है?

0 comments:

Post a Comment