अररिया : गतल काम, गुणवत्ता विहीन विकास कार्यो का मापी पुस्तिका फाइनल कर जिला से ट्रांसफार्मर होकर दूसरे जिलों में तैनात इंजीनियरों की खैर नही है। क्योंकि जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने वैसे अभियंता की योजनाओं की संचिका खंगालना शुरू कर दिया है। इसी उद्देश्य के साथ सोमवार को डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-2 कार्यालय पहुंचकर इंजीनियरों के साथ बैठक की। पहले दौर में कुछ संचिकाओं का अवलोकन किया गया तो डीएम ने पाया कि तत्कालीन एई अंसारूल हक, वीर प्रकाश सिंह की कई योजनाएं आज भी अपूर्ण हैं तथा घटिया सामग्री के साथ निर्मित है।
उन्होंने मौके पर ही जांच टीम के रिपोर्ट से एमबी का मिलान शुरू करवाया। समीक्षा क्रम में यह भी सामने आया कि क्वालिटी कंट्रोल बोर्ड पूर्णिया द्वारा सिर्फ टेंडर वर्क की ही जांच की जाती है, विभागीय योजनाओं का नहीं। डीएम ने इस संबंध में कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को पूरा वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा। श्री सरवणन ने बताया कि ऐसे डिफाल्टर अभियंताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश प्राप्त किया जायेगा। इस अवसर पर वरीय उप समाहत्र्ता संजय कुमार, विधान चन्द्र यादव, डीपीओ अमरदीप तिवारी, आरईओ टू के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment