कुसियारगांव (अररिया) : वाहन चालक अनुज्ञप्ति के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त करवाने के लिए सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में दलाल सक्रिय हो गये हैं। ये दलाल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर खुलेआम दो सौ से पांच सौ रुपये तक वसूल रहे हैं।
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों से वाहनों के चालक मेडिकल फिटनेस के लिए बड़ी संख्या में सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं, पर दलाल सक्रिय रहने के कारण उनकी एक भी नही चलती। ग्रामीणों की मानें तो डाक्टर के दस्तखत के नाम पर उनसे दो सौ से पांच सौ रुपया तक नजराना पेश करना पड़ रहा है। इतना देने के बाद भी सर्टिफिकेट दूसरे दिन मिलता है।
ऐसे एजेंट नकली दस्तखत कर अस्पताल का मोहर लगा देते हैं जो मोहर अस्पताल के होमगार्ड जवान के पास रहता है। उसे क्या पता कि यह दस्तखत नकली है। रविवार को अस्पताल पहुंचे लगभग एक दर्जन मोटर साइकिल चालक युवकों ने दलालों से छुटकारा दिलाने की मांग अस्पताल प्रशासन से की।
0 comments:
Post a Comment