अररिया : योगगुरू स्वामी बाबा रामदेव पर कामरान नामक युवक द्वारा काली स्याही फेंकने की घटना की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निंदा की है। घटना के एक दिन बाद रविवार को अभाविप नगर ईकाई की बैठक हुई। शिशु मंदिर परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने की। बैठक में परिषद कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से बाबा रामदेव पर स्याही फेंके जाने की घटना की निंदा की है। बैठक में उपस्थित परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. एम.पी सिंह ने कहा कि बाबा पर स्याही फेंकना एक सोची समझी साजिश है। वहीं जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा ने स्याही फेंकने वाले युवक को कठोर दंड देने की मांग की है। मौके पर परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुकांत आदर्श, कुणाल प्रियदर्शी, विवेकानंद, चंदन शर्मा, नीलकमल, संघ के जिला कार्यवाह जीवछ लाल ठाकुर, भारतीय जनता मजदूर संघ के जिला महामंत्री शिशिर कुमार राय आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment