Monday, January 16, 2012

हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए...


अररिया : जिला स्थापना दिवस महोत्सव की संध्या अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर स्थानीय सहारा आडिटोरियम समिति हाल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी एम. सरवणन एवं क्षेत्रीय निदेशक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वीर शहीदों के नाम आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में जिला के बड़े-बड़े कलाकारों के अलावा राजधानी पटना के कई नामचीन हस्तियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दो सत्र में हुआ। पहले सत्र में मिथिला पब्लिक स्कूल, मोहिनी देवी, महिला कालेज, अररिया पब्लिक स्कूल तथा स्थानीय कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरूआत पटना के जाने माने वायलिन वादक विजय कुमार सिन्हा की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद एमपीएस के बच्चों ने भारत माता की आकृति में कर चले हम फिदा जानो तन साथियों गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला कालेज अररिया की छात्रा कुमारी साधना देव ने ठारे रहियो हो साथियां व नटखट जमुना तट पर गीत पर नृत्य कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। एआर रहमान के गीत जय हो पर छात्र नीतीश कुमार ने आडिटोरियम में बैठे लोगों में जोश ला दिया। एपीएस स्कूल के छात्र रेजा फैजी, कलाकार अभिषेक भगत की हास्य कलाकारी को लोगों ने सराहा। एमपीएस स्कूल के बच्चों ने डोमकच नृत्य, जट जटिन तथा मोहिनी देवी स्कूल के बच्चों ने झिझिया नृत्य पेश किया। महिला कालेज की छात्रा शालिनी कुमारी ने हारमोनियम पर ऐ मेरे दोस्त तू लौट के आजा तथा प्रसिद्ध गायक एमए शानू के दिल का आलम मैं क्या बताउं तुझे गाना गया। पहले सत्र में मंच संचालन का दायित्व कविरत्‍‌न हारूण रसीद गाफिल ने निभाया।
वहीं राजधानी पटना से आए उद्घोषक जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने दूसरे सत्र में दायित्वों का निर्वहन किया। पटना के कलाकारों की टीम में नृत्यांगना रश्मि अवस्थी, गायिका रत्‍‌न प्रिया, नंदिता चक्रवर्ती, गायक अनवर हुसैन अनवर, वायलिन वादक विजय कुमार सिन्हा, तबलावादक शशि शंकर मिश्र, सतीश कुमार व मनोज कुमार शामिल थे। अनवर हुसैन ने मुकेश, मो. रफी व किशोर कुमार के गीत गाकर उनके यादों को ताजा किया। वहीं नंदिता ने हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, समन तू बेवफा के नाम से मशहूर है, चलो सजना जहां तक घटा चले, रत्‍‌न प्रिया ने वंदे मातरम व रूक जा ऐहवा गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तो रश्मि अवस्थी ने खूबसूरत नृत्य पेश किया। जबकि पटना, दिल्ली व मुंबई नगरी में अपना लोहा मनवा चुके जिले के लाल अमर आनंद व उनके भाई गोपाल आनंद ने अपनी मधुर आवाज से श्रोताओं को देर रात तक झुमाए रखा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान गाने के बाद हुआ। धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ डा. विनोद कुमार ने किया। मौके पर 28वीं बटालियन एसएसबी के सेनानायक के रणजीत, डीडीसी प्रभात कुमार महथा, फारबिसगंज के एसडीओ जीडी सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी बीके सिंह, एसडीसी बुद्ध प्रकाश, डीएसओ कैय्यूम अंसारी, डीसीएलआर तौकीर अकरम, महिला कालेज प्राचार्य प्रो. बासुकी नाथ झा, मोहिनी देवी के प्राचार्य डा. बीएन झा, अररिया थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment