Wednesday, February 8, 2012

पीएचसी में महिला चिकित्सक नहीं


नरपतगंज(अररिया) : सरकार जहां आमजन को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है वहीं नरपतगंज में यह छलावा साबित हो रहा हैं, यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के अभाव में मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण प्रसव व अन्य बीमारियों के इलाज कराने बाहर या निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ता है। पीएचसी में प्रतिदिन आठ से दस प्रसव होता है और यह संख्या कभी 15-20 तक पहुंच जाता है। जबकि अस्पताल में मात्र छह बेड ही हैं। ऐसी स्थिति में महिलाओं का प्रसव जमीन पर ही करवाना पड़ता है। जिससे जच्चा व बच्चा दोनों को खतरा बना रहता है।
प्रसव कराने आयी महिला माला देवी, सोनी देवी, मुन्नी देवी, रजमीना खातून, रूना देवी, किरण देवी, शबनम देवी, रिंकी देवी, भारती ने बताया कि हम लोगो को प्रसव के दौरान महिला चिकित्सक नहीं होने से काफी परेशानियां हुई। साथ ही कुछ महिलाओं का आरोप था कि हम लोगों को बेड नहीं मिला। महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण एनएम के भरोसे से ही प्रसव होता है।

0 comments:

Post a Comment