रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर बरदाहा स्थित नाबार्ड योजना से निर्मित मोटर नलकूप विभागीय लापरवाही के कारण बेकार साबित हो रहा है। किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराये जाने के तहत बरदाहा नलकूप स्थल नं. एक व नाबार्ड फेज न. आठ में दस लाख की लागत से नाबार्ड योजना द्वारा निर्मित नलकूप जो 2004 में बना है जिससे आज तक सिंचाई सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक कुछ वर्षो तक यहां केयर टेकर भी था लेकिन इन दिनों यह नलकूप महज शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। नलकूप के आवश्यक सामान भी गायब हो गया है।
ग्रामीण संतोष मंडल, शब्बीर अहमद, पप्पू ने बताया कि यहां के लोगों का मुख्य जीविका का साधन खेती है। लेकिन सिंचाई के अभाव में इस क्षेत्र के किसान आसमानी बारिश पर ही आश्रित रहते है। कृषक मो. मुश्ताक, मो. तबरेज आदि ने बताया कि नलकूप चालू करवाने के लिए विभागीय पदाधिकारियों के पास बार-बार गुहार के बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों है।
0 comments:
Post a Comment