फारबिसगंज(अररिया) : नगर निकायों में चुनाव की घंटी बजने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी। नगर पालिका आम चुनाव 2012 अप्रेल मई में होने की संभावना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने विभिन्न जगह निकाय में चुनाव पूर्व मतदाता सूची करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिसको लेकर नगर निकायों में चुनाव की तैयारी को लेकर गतिविधि बढ़ गयी है। इसी आलोक में सोमवार को फारबिसगंज नगर परिषद तथा जोगबनी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह ने बैठक कर चुनाव की तैयारी संबंधी कई दिशा निर्देश दिये। अनुमंडल क्षेत्र में आने वाले नगर निकायों में वार्ड वार मतदाता सूची तैयार करने के लिए आयोग द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को निबंधन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। नगर पालिका अधिनियम में किये गये संशोधन के कारण इस आम चुनाव में नगर पालिका के वार्डो के गठन में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जाना है। साथ ही आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि मतदाता सूची वार्ड वार तैयार किया जाना है तथा जहां तक संभव हो एक वार्ड का मतदान केंद्र उसी वार्ड में बनाया जाना है। किसी भी स्थिति में एक वार्ड के मतदाता को दूसरे वार्ड के मतदान केंद्र से नहीं जोड़ा जायेगा। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने कहा कि आम चुनाव की तैयारी के तहत मतदाता सूची आयोग द्वारा उपलब्ध साफ्टवेयर से तैयार किया जायेगा। सूची तैयार करने के लिए कर्मियों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया है।
आयोग के मतदाता सूची तैयार करने संबंधी समय सारिणी भी निर्धारित कर दी है जिसके अनुसार एक से 21 फरवरी तक नगर निकायों के वार्डवार मतदाता सूची का विखंडन किया जाना तथा प्रारूप को आयोग की वेवसाइट पर डालना है। 22 फरवरी से 06 मार्च तक प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन करना तथा प्रारूप मतदाता सूची के विरूद्ध दावा या आपत्ति प्राप्त करना, 22 फरवरी से 12 मार्च तक प्राप्त दावों तथा आपत्तियों का निष्पादन करना, 12 मार्च से 17 मार्च तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन तथा 19 मार्च से 27 मार्च तक इसे आयोग के वेबसाइट पर प्रदर्शित करना है। जिले के कुल तीन नगर निकायों में फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्रान्तर्गत फारबिसगंज नगर परिषद मे 25 वार्ड, जोगबनी नगर पंचायत मे 19 वार्ड तथा जिला मुख्यालय अररिया नगर परिषद के 29 वार्डो की मतदाता सूची तैयार की जानी है। इस वर्ष अप्रैल मई में होने वाले नगर पालिका आम चुनाव 2012 को लेकर एक तरफ प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गयी है तो दूसरी तरफ इन नगर निकायों में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गयी है। नये मतदाताओं द्वारा सूची में शामिल होने के लिए भी गतिविधि बढ़ने लगी है। बहरहाल अगले कुछ महीनों तक इन नगर निकायों में चुनाव संबंधी काम ही ज्यादातर देखने को मिलेंगे।
0 comments:
Post a Comment