Wednesday, February 8, 2012

रविदास जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा


जोगबनी(अररिया) : मंगलवार को रविदास जयंती के अवसर पर जोगबनी में रविदास अनुयायियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। जो खजुरबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग से होता हुआ अपने निर्धारित स्थल पर जाकर संपन्न हुई।
इस अवसर पर समाजसेवी सूर्यानंद दास ने कहा कि रविदास जी सच्चे संत थे उनके बताये मार्गो पर चलना ही उनके पद चिह्नों पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा रविदास जी उच्च जाति में जन्म नहीं लिये बल्कि उनका जन्म एक दलित के घर में हुआ था। लेकिन उन्होंने अपने कर्मो से यह साबित कर दिया कि चेतना बोध के लिए जात-पात कोई आधार नहीं है। ऐसे अद्भूत ज्ञान रस के प्रणेता थे संत रविदास।
मौके पर रविदास विचार मंच के अध्यक्ष हरिकांत राम, उपाध्यक्ष गणेशी राम, सचिव गंगा राम, वीरेन्द्र राम, विजय राम, मौजे लाल राम, जीवन, मो. कैसर, डा. सुरेश दुबे, सीताराम दास, आलोक मेहता सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष शोभा यात्रा में साथ साथ चल रहे थे।

0 comments:

Post a Comment