फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के ऐतिहासिक काली पूजा मेला में जाकर मंगलवार को बीडीओ किशोर कुमार दास ने सर्कस सहित विभिन्न स्टालों का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि काली पूजा मेला में इस बार जिस तरह से ग्रामीण तथा शहर के लोगों की भीड़ बढ़ी है उससे मेला के खो रहे अस्तित्व को नई जान मिली है। मेले में कई जगहों पर जाकर मुआयना किया और दुकानदारों से बातचीत की। बीडीओ श्री दास मरियम सर्कस पहुंचकर कुछ देर के लिए सर्कस में दिखाए जाने वाले खेल का आनंद उठाया और कलाकारों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस क्रम में वे सर्कस की मालकिन रोज मेरी, मैनेजर रघुनाथ दत्त सहित कलाकारों से मिले। साथ ही बेहतर प्रदर्शन दिखाने के साथ ही किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सहयोग की बात कही।
0 comments:
Post a Comment