Wednesday, February 8, 2012

बैठक में चला आरोप प्रत्यारोप का दौर

अररिया : स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम के समक्ष हीं आरोप प्रत्यारोप को दौर चला। उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेवारी सौंप कर अपना पल्ला झाड़ने के फिराक में दिखे। मामला एनआरएचएम योजना के तहत जनवरी 2012 के प्रगति प्रतिवेदन का था। इस विषय में अररिया ग्रामीण क्षेत्र के 81.62 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र शून्य प्रतिशत राशि खर्च का ब्योरा अंकित था। अररिया पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल आनंद ने कहा कि अरबन की जिम्मेवारी डीआईओ की है। वहीं डीआईओ डा. राजेश कुमार ने अपने को इससे अलग बताया। सीएस एवं डीपीएम ने भी इस कार्य का जिम्मेवार डीआईओ को हीं ठहराया। डीएम एम सरवणन ने पुछा कि अररिया शहर का एकाउन्ट कौन देखता है। इस पर किसी ने जबाब नही दे पाया। अंत में डीएम ने अररिया अरबन का एकाउंट स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार आनंद को सौंपा।

0 comments:

Post a Comment