Monday, June 18, 2012

धान-गेहूं अधिप्राप्ति में सहयोग करें पैक्स प्रबंधक: डीएसओ


अररिया : शिथिल पड़े धान अधिप्राप्ति तथा गेहूं अधिप्राप्ति प्रक्रिया को चालू करने के उद्देश्य से शनिवार को उच्च विद्यालय सभागार में जिले के पैक्स प्रबंधकों की बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह एसएफसी के प्रभारी जिला प्रबंधक कैय्यूम अंसारी ने की।
बैठक में श्री अंसारी ने सर्वप्रथम शिथिल पड़े धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को दो दिन के भीतर पूर्ण कर गेहूं क्रय करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अररिया में 6 हजार क्विंटल, फारबिसगंज में 4301 क्विंटल धान आज भी पैक्स से लेना बांकी है। यह अत्यंत ही खेद का विषय है। श्री अंसारी ने बताया कि फारबिसगंज के पिपरा व रामपुर दक्षिण पैक्स ने लक्ष्य से अधिक धान खरीदा। उन्होंने पैक्सों से लक्ष्य के अनुरूप गेहूं भी खरीद करने की अपील की। इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार मंडल, अररिया बीएओ हेमंत कुमार सहित कई पैक्स प्रबंधक, कार्यपालक, सहायक आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment