अररिया, : चांदनी चौक हो या बस स्टैंड ओवर ब्रिज के नीचे। आपको पार करने में 10 से 15 मिनट जरूर लगेगा। हां इतना जरूर है कि अगर पीली-लाल बत्ती वाले गाड़ी पर हैं तो फिर वर्दीवाले ही पार करा देगें। परंतु बेचारा आम आदमी रोज अतिक्रमण के कारण परेशान हो रहा है। चांदनी चौक के चारों ओर फल व सब्जी वाले दुकानदार अपनी जागीर समझकर सड़क पर ही दुकान लगाते हैं। कोई भी आम व्यक्ति विरोध नही कर सकता है। चांदनी चौक पर भारत स्टोर के बगल में दो पान दुकानदारों में शायद सड़क अतिक्रमण करने का कंपटीशन चलता है। क्योंकि एक दुकानदार एक फीट बढ़ाता है तो दूसरा दो फीट। लेकिन नगर परिषद प्रशासन व पुलिस वालों को शायद यह नही दिखता चांदनी चौक से महावीर मंदिर तक दो सौ से ज्यादा फुटपाथी दुकानदार उसी सड़क पर दुकान लगाते तो हैं, पर रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया जाता है। यही नही हाईस्कूल गेट के आस-पास आम की दुकानें भी सड़क पर ही सजी दिख रही है। वर्दी वाले उससे इसी का धौंस दिखाकर आम वसूल करते हैं।
बस पड़ाव स्थित ओवर ब्रिज के नीचे रिक्शा चालकों तथा फल-सब्जी व मछली वाले पूरी तरह अतिक्रमण कर जाम की समस्या उत्पन्न कर देते है। चांदनी चौक पर भी रिक्शा, टेम्पो स्टैंड के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
0 comments:
Post a Comment