Sunday, June 17, 2012

बिना निरीक्षण के बीईओ ने की शिक्षकों पर कार्रवाई

अररिया : अररिया के शिक्षा विभाग में हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता है। यहां दिवगंत शिक्षक को सस्पेंड होते हैं और उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा जाता है। हालांकि ऐसा मामला साल भर पहले हुआ था, लेकिन शुक्रवार को एक रोचक मामला प्रकाश में आया है। रानीगंज प्रखंड के बीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किए बगैर उस स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों के विरुद्ध डीईओ को प्रतिवेदन दिया और सभी से स्पष्टीकरण भी पूछा। यह आरोप रानीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मवि टिटैहिया के प्रअ सहित सभी सहायक शिक्षकों ने आरोप लगाया है। स्कूल के एचएम अमर कुमार यादव, सहायक शिक्षक अफरोज आलम, शाहनवाज, मो. महमूद आलम, नरगिश आदि ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर डीईओ को आवेदन दिया है। शिक्षकों द्वारा डीईओ को दिए गऐ आवेदन में लिखा गया है कि 3 जून 12 को बीईओ ने इस विद्यालय का निरीक्षण ही नही किया। शिक्षकों ने कहा कि उस दिन हम सभी लोग स्कूल में मौजूद थे, जबकि बीईओ स्कूल में आये ही नहीं। । एचएम सहित शिक्षकों ने आवेदन में बीईओ पर भवन निर्माण मद में कमीशन के तौर पर 10 हजार मांगने का आरोप भी लगाया। आवेदन में कहा गया कि राशि नही देने के कारण ही बीईओ ने ऐसा किया है। इधर रानीगंज बीईओ ने उक्त सारे आरोपों को मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया है।

0 comments:

Post a Comment