Tuesday, July 3, 2012

परमान के कटान से खरैया बस्ती के लोग भयभीत


अररिया, : अररिया नगर परिषद वार्ड नं. 11 एवं 12 खरैया बस्ती के लोग नदी के कटान से भयभीत हैं। कटान के कारण दर्जनों लोग अपना घर यहां से हटाकर दूसरे सुरक्षित मुहल्ले में चले गए हैं।
विधायक जाकिर अनवर ने कटाव स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और बस्ती वालों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर वार्ड आयुक्त के प्रतिनिधि नूर आलम एवं मुहल्ला वासी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment