Wednesday, May 11, 2011

सिकटी में मतगणना की तैयारी शुरू


सिकटी (अररिया) : प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए आगामी 18 मई से होने वाले मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गई। डीसीएलआर अररिया सह निर्वाची पदाधिकारी तौकीर अकरम ने सभी एआरओ के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया।
बीडीओ सह एआरओ त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि मतगणना के तीन कक्षों में पंद्रह टेबल लगाये जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर पर्यवेक्षक सहित छह गणनकर्ता की नियुक्ति की जा रही है। तीनों कक्षों में एक-एक एआरओ टेबल रहेगा जहां से मतगणना का संग्रह कर आरओ के पास भेजा जाएगा, जहां परिणाम की घोषणा की जायेगी। मतगणना कार्य सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक ही चलेगा।
मुखिया, सरपंच, पंसस पद के उम्मीदवारों को अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता सहित तीन गणन अभिकर्ता के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वार्ड सदस्य एवं कचहरी पंच पद के लिए उम्मीदवार स्वयं या उनके एक गणन अभिकर्ता को प्रवेश पत्र दिया जाएगा। गणन अभिकर्ता को प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए सरपंच बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा मुखिया सीओ श्री राम सिंह, पंसस बीएओ अनिल कुमार, वार्ड सदस्य जेई गौतम तिवारी, कचहरी पंच हेतु बीसीओ विरेन्द्र कुमार प्राधिकृत किये गये हैं। प्रवेश पत्र बनाने के लिए उम्मीदवार प्रपत्र 12 में दो प्रति भरकर जमा करेंगे जिसपर गणन अभिकर्ता का फोटो लगा होगा। इसके अतिरिक्त एक फोटो देना होगा जो प्रवेश पत्र पर लगाकर उसे दिया जाएगा। मतगणना प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व प्रवेश पत्र दिया जाएगा तथा गणना कर्मी के रहने की व्यवस्था मतगणना कक्ष परिसर में ही किया जाएगा।

रिक्शा स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के लाइसेंसधारी रिक्शा चालकों ने सोमवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर रेलवे स्टेशन चौक पर निर्धारित रिक्शा स्टैंड को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। रिक्शा चालक संघ की ओर से कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि फारबिसगंज स्टेशन चौक पर स्टेशन परिसर की दीवार से सटे तथा सदर रोड के बीच का स्थान नगर परिषद द्वारा रिक्शा स्टैंड हेतु निर्धारित किया गया है। जिसे इनदिनों फल व पान विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। जिस कारण बाध्य होकर बीच सड़क पर ही उन्हें रिक्शा खड़ा करना पड़ता है, जिससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ कई अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है।
इस संदर्भ में लाइसेंसधारी रिक्शा चालक संघ के सचिव मो. वकील समेत विश्वनाथ, पीर मोहम्मद, शंभू कुमार साह, मो. फीरोज, राजनाथ, जाकिर, दिलसाह, साविर आदि दर्जनों रिक्शा चालकों ने बताया कि स्टैंड पर अवैध रूप से लगने वाले फल एवं पान दुकानदारों से जगह को मुक्त करने का अनुरोध किया जाता है। किंतु उसे अनसुनी की जाती है। जिस कारण वहां हमेशा तनाव बना रहता है और किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है।

आठवां चरण : जोर पकड़ा चुनाव प्रचार


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के 32 पंचायतों में 12 मई को होने वाले मतदान का दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है गांवों में चुनावी रंग जोर पकड़ने लगा है। गांव की गलियां चुनाव प्रचार-प्रसार के शोर से सराबोर होने लगी है। प्रत्याशियों में जीत की होड़ इस कदर लगी है वे एक- एक मतदाता को रिझाने में जुट गये हैं। चुनावी सरगर्मी का आकलन इसी से किया जा सकता है कि गांव की गलियों में भी आज भारी भीड़ का आलम बना रहता है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक जिधर देखें उधर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ सहज ही नजर आती है। वहीं दूसरी ओर मतदाता भी दिन-रात प्रत्याशियों को आश्वासन देने में जुटे हैं। नाते रिश्तों की दुहाई से लेकर रकम की पेशकश करने से भी प्रत्याशी परहेज नहीं कर रहे हैं।

चुनावी रंजिश को ले मारपीट व छिनतई, प्राथमिकी


पलासी (अररिया) : प्रखंड के हसनपुर गांव निवासी अरविन्द यादव ने चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें धर्मानंद यादव, विनोद यादव एवं महेन्द्र यादव को अभियुक्त बनाया है।
विटामिन ए की खुराक पिलाई गई
पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुए चार दिवसीय विटामिन ए अभियान के तहत 9 माह से 05 वर्ष के 30,774 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। यह जानकारी प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 230 केन्द्रों का चयन किया गया था।
नामजद प्राथमिकी
पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड के बेलवाड़ी गांव निवासी दुखनी देवी ने कुल्हाड़ी लेने के विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही फागू मांझी, किसन लाल मांझी सहित सात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है।
एक पंसस सहित 208 प्रत्याशी निर्विरोध
फारबिसगंज (अररिया), जासं: फारबिसगंज प्रखंड में गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान से पूर्व ही कई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नूर अहमद सिवली ने जानकारी देते हुए बताया कि पंसस के एक पद, वार्ड सदस्य के 18 पद तथा पंच के 189 पद पर प्रत्याशी निर्विरोध पहले ही हो चुके हैं।

शिक्षित महिलाओं का हो सकता है बोलबाला

फारबिसगंज (अररिया) : पंचायत चुनाव के आठवें चरण के लिए प्रत्याशियों का प्रचार अभियान मंगलवार की शाम से थम गया। इसके साथ ही उम्मीदवारों की जोर आजमाइश भी अंतिम दौर में पहुंच गयी है। वही मतदाता भी चुप्पी साधे हुए हैं। चुनावी जीत को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
इधर, महिला प्रत्याशियों ने जिस तरह अपने प्रचार कर कमान स्वयं संभाल रखी है, उनसे उम्मीदें बढ़ गई है। ऐसी शिक्षित महिलाएं पंचायतों का नेतृत्व अपने पति अथवा पुरुष परिजन की जगह खुद भी करने का हौसला रखती है। भाग कोहलिया पंचायत से नरेन्द्र प्रसाद साह की पत्‍‌नी मोनिका साह ने मुखिया पद के लिए पूरा जोर लगा रखी है। मोनिका स्नातक तक पढ़ी-लिखी हैं। इसी तरह मटियारी पंचायत के मो. ऐनुल की पत्‍‌नी हाजरा खातून, प्रदीप देव की पत्‍‌नी सुचित्रा देवी भी शिक्षित मुखिया उम्मीदवार है। इसी प्रकार कई पंचायतों में महिलाएं अपने शिक्षा के बल पर वोटरों को चुनाव की सार्थकता समझा रही है। मतदाताओं में भी शिक्षित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो रही है।
हालांकि महिला प्रत्याशियों के चुनावी अभियान में पुरुष व महिला परिजन भी लगातार सक्रिय हैं। सहबाजपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए ज्योति मिश्रा व रीता देवी के बीच आमने-सामने की टक्कर है।

थमा प्रचार का शोर, मतदान कल

फारबिसगंज (अररिया)  : पंचायत चुनाव के आठवें चरण के तहत फारबिसगंज प्रखंड में गुरुवार को आयोजित होने वाले मतदान के लिए प्रखंड के 32 पंचायतों में मंगलवार से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। मतदान को लेकर उम्मीदवारों ने अंतिम समय में गुप्त चुनाव प्रचार का सहरा ले लिया है। इधर प्रखंड के 32 पंचायतों में मंगलवार से चुनाव प्रसार का शोर थम गया। मतदान को लेकर उम्मीदवारों ने अंतिम समय में गुप्त चुनावी प्रचार का सहारा ले लिया है। इधर प्रखंड के 32 पंचायतों में मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नूर अहमद सिबली ने बताया कि चुनाव की तैयारी कर ली गई है तथा भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराया जायेगा।
गुरुवार को फारबिसगंज प्रखंड के 32 पंचायतों में कुल 1 लाख 90 हजार 467 मतदाता अलग-अलग छह पदों के लिए कुल 3235 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें मुखिया के 32 पदों के लिए 424 प्रत्याशी, सरपंच के 32 पदों के 214 प्रत्याशी, पंसस के 44 पदों के लिए 474 प्रत्याशी, वार्ड सदस्य के 424 पदों के लिए 1605, पंच के 253 पद केलिये 517 तथा जिला परिषद के चार पद के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रखंड में 232 भवनों में कुल 449 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें नौ चलंत बूथ शामिल है। प्रखंड क्षेत्र को छह जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। जबकि पोलिंग पार्टी की संख्या 121 तथा पेट्रोलिंग पार्टी की संख्या भी 121 है। इधर मतदान को लेकर फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में गहमा-गहमी का माहौल देखा गया।

शहर की जल निकासी पर गहराया संकट

फारबिसगंज(अररिया) : जल निकासी के महत्वपूर्ण मार्ग सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध के बीच फारबिसगंज बथनाहा सड़क मार्ग पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप स्थित पुलिया (कल्वर्ट) के आगे-पीछे सफाई करवाई जा रही है। लेकिन सीताधार में मिट्टी भर दिये जाने के कारण इस पुलिया से होकर पानी की निकासी पर ही सवाल उठने लगे हैं। दरअसल सड़क किनारे नाला की सफाई तो कर दी गई है। लेकिन इसके बाद पुलिया से होकर बहने वाला पानी कुछ दूर तक जाकर एक निर्धारित जगह पर सिमट कर रह जाएगा, जिसके बाद शुरू होगी जल-जमाव और बाढ़ जैसे समस्या के उत्पन्न होने का सिलसिला।
इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर के पानी की जल निकासी में रूकावट आने से शहर में जल जमाव तथा बाढ़ की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। श्री सिन्हा ने कहा कि वे इस मामले पर शहर को बचाने के लिए समुचित कार्रवाई करेंगे। इधर सदियों पुराने जल स्रोत सीताधार जो कि नेपाल की पहाड़ियों नदियों से जुड़ा है, बाढ़ के समय मिट्टी भराई के कारण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव तथा बाढ़ की संभावना से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैला हुआ है। सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध में मटियारी के ग्रामीण सड़क जाम और धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अब सीताधार में जनहित को लेकर जमीन अधिग्रहण की मांग उठने लगी है।

न इज्जत की चिंता, न फिकर कोई अपमान की, जै बोलो ..

अररिया : पंचायत चुनाव की गरमी चरम पर पहुंच चुकी है, सबको चाहिए जीत। जीत से कम कुछ भी स्वीकार नहीं। इसके लिए गरीब प्रत्याशी जहां रिश्तों की दुहाई दे रहे, वहीं गांठ के मजबूत लोगों ने हर वोट की बोली लगा दी है। पांच सौ रुपया वोट, हजार रुपया वोट, दो हजार रुपया वोट ..। सिलसिला अंतहीन है, बेईमानी का कोई सीमा नजर नहीं आता। कोशिश जात व टोलाबंदी के गलियारे से गुजरने की भी हो रही है। चाहे जिस शाटकर्ट से मिले मंजिल मिलनी चाहिए।
याद होगा कि जिलाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने इसी सप्ताह जोकीहाट के भेभड़ा चौराहे पर खुलेआम वोट खरीदते एक प्रत्याशी पति को रुपयों के साथ पकड़ा था। अररिया प्रखंड के बटुरबाड़ी में एक पंसस अभ्यर्थी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए नरेगा जाब कार्ड बांटते हुए पाये गये। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। कुछ और स्थानों पर भी धन के मद में चूर उम्मीदवार प्रशासन की पकड़ में आए। कुछ को तो जनता ने ही खदेड़ दिया।
स्पष्ट है कि इस बार के पंचायत चुनाव में वोट खरीदने के लिए रुपयों की जैसी बारिश हुई है, वैसी कभी नहीं हुई है।
जानकारों के मुताबिक मुख्यालय के निकटवर्ती, महज एक पंचायत में वोटरों को रिझाने के लिए तकरीबन एक करोड़ रुपयों की बारिश हुई। चुनाव के दिन व उससे एक दिन पहले यहां प्रशासन के दस्ते ने पैसा बांटते उम्मीदवारों को खूब खदेड़ा (?)।
सूत्रों के मुताबिक इस पंचायत में एक- एक वोट के लिए हजार से दो हजार तक की बोली लगी।
वास्ता जिंदगी की हर जद्दोजहद में हमराह बनने का, दुहाई जनसेवा की और मकसद ..? मकसद भी साफ है, जरा इस बात का उत्तर तलाशिए कि जीत के बाद नेताओं को ओवरनाइट सफारी, बोलेरो व इंडीवर कहां से आ जाते हैं, महाशय जी लोग कृपाकर बताएंगे क्या?

चुनावी रंजिश को ले मारपीट व छिनतई, प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड के हसनपुर गांव निवासी अरविन्द यादव ने चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही तीन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें धर्मानंद यादव, विनोद यादव एवं महेन्द्र यादव को अभियुक्त बनाया है।
विटामिन ए की खुराक पिलाई गई
पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड क्षेत्र में संपन्न हुए चार दिवसीय विटामिन ए अभियान के तहत 9 माह से 05 वर्ष के 30,774 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। यह जानकारी प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने दी। उन्होंने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 230 केन्द्रों का चयन किया गया था।
नामजद प्राथमिकी
पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड के बेलवाड़ी गांव निवासी दुखनी देवी ने कुल्हाड़ी लेने के विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही फागू मांझी, किसन लाल मांझी सहित सात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है।
एक पंसस सहित 208 प्रत्याशी निर्विरोध
फारबिसगंज (अररिया), जासं: फारबिसगंज प्रखंड में गुरुवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मतदान से पूर्व ही कई प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी नूर अहमद सिवली ने जानकारी देते हुए बताया कि पंसस के एक पद, वार्ड सदस्य के 18 पद तथा पंच के 189 पद पर प्रत्याशी निर्विरोध पहले ही हो चुके हैं।

सीता हरण की कोशिश सफल नहीं होने देगा अभाविप

फारबिसगंज (अररिया), : सीताधार में मिट्टी भराई मामले में अभाविप ने आंदोलन की चेतावनी दी है। अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रवि शंकर यादव ने एक बयान जारी कर कहा कि मामले को उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत अन्य मंत्रियों के समक्ष उठाया जाएगा तथा जमीन अधिग्रहण की मांग सरकार से की जाएगी। जिससे सदियों पुरानी सीता धार के अस्तित्व को बचाकर फारबिसगंज को भू-माफियाओं द्वारा बाढ़ में झोंकने से बचाया जा सके। श्री यादव ने कहा कि जनहित के इस मुद्दे पर विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन तब तक चलाएगा जब तक कि मांगे मान नहीं ली जाती है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर के पीछे भू-माफियाओं द्वारा सीताधार में मिट्टी डालकर जल निकासी के मार्ग को अवरुद्ध किया गया है जो प्रकृति से खिलवाड़ है।

ठनका गिरने से बालक की मौत, दो बैल भी मरे

कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट व कुर्साकाटा में मंगलवार को ठनका गिरने से एक व्यक्ति सहित दो बैलों की मौत हो गई है जबकि एक 17 वर्षीय किशोर घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के सिमरिया टोला खिरदा में मंगलवार को किसान विजेन्द्र मंडल के पुत्र 17 वर्षीय दिलीप कुमार मंडल व रामानंद मंडल के पुत्र 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार मंडल पाट के खेत में निकौनी कर रहे थे। तभी अचानक जोर की आवाज की साथ ठनका गिरा जिससे खेत में काम कर रहे दोनों बालक अचेत हो गये। परिजनों ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल जोकीहाट में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सक ने दिलीप कुमार मंडल को मृत घोषित कर दिया। वहीं पंकज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। इस संबंध में डा. सुदर्शन झा ने बताया कि पंकज का स्थिति सामान्य है तथा खतरे से बाहर है। वहीं कुर्साकाटा में ठनका गिरने से एक जोड़ा बैल मर गए हैं। कुर्साकांटा, निप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पहुंसी पंचायत अंतर्गत हरिपुर गांव में मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से दो बैल की मौत हो गई। गांव के सूर्यानंद सिंह ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे अचानक ठनका गिरा जिससे दरवाजे पर बंधे उनके दो बैलों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बैल का अनुमानित मूल्य 25 हजार रुपया बताया गया है।

चुनावी रंजिश को लेकर कई जगहों पर मारपीट,10 घायल

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को पंचायत चुनाव का मतदान समाप्ति के बाद चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटनाएं शुरू हो गई है। वोट नहीं देने आदि चुनावी रंजिश के कारण मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार महिला समेत लगभग 10 लोगों को गंभीर चोटे लगी हैं। इसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। सभी पीडि़तों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ितों में नगर थाना क्षेत्र के दियारी टोला, मजगमा के मो. सूनिया, गर्भवती मुशिदा खातून व पति मुर्तजा
के नाम शामिल है। दूसरी घटना बैर गाछी ओपी क्षेत्र के माधोपाड़ा (रामपुर पूर्वी भाग)में हुई जहां दो पक्षों में मारपीट के बाद मो. जुवेद आलम, तवरेज आलम, बीबी उम्मती, अबुल बारीक, मो. मतिन आदि घायल हो गये। एक अन्य घटना में नगर थाना खरैया बस्ती निवासी शंकर कुमार यादव, व मदनपुर ओपी क्षेत्र के अमित कुमार मलिक आदि घायल हो गये हैं।

सड़क का पता नहीं, बिछ रहा नालों का जाल

अररिया : शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है। उन सड़कों पर वाहन से चलना तो दूर पैदल चलने में भी भय लगा रहता है, लेकिन जिला प्रशासन या फिर नगर परिषद वैसी सड़कों को बनाने या मरम्मत कराने के बजाय शहर में नालों का जाल बिछा रहा है। आजाद नगर में मीरा टाकीज रोड के मस्जिद के निकट से हीरा चौक तक वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क की स्थिति इतनी भयावह है कि रोज दो-तीन रिक्शा पलटना इसकी नियति बन गई है। कुछ यही हाल वर्मा सेल पेट्रोल पंप के सामने डा. जमील वाले सड़क का है। डा. हुस्नआरा के आवास वाली सड़क की स्थिति भी काफी दयनीय है। इन सड़कों पर कोई भी रिक्शा चालक चलने के लिए तैयार नहीं होता है। सिर्फ यही नहीं गाछी टोला से कब्रिस्तान होते हुए माता स्थान वाली सड़क भी पिछले कई वर्षो से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इसके अलावा शहर के कई और ऐसी सड़कें हैं जिसकी स्थिति बद से बदतर है। लेकिन प्रशासन इसे ध्यान में न रखकर हीरा चौक से मस्जिद तक वाली सड़क में नाला बनवा रही है, जिससे लोगों को काफी कठिनाई हो रही है। नप प्रशासन का कहना है कि योजना का चयन तो वार्ड पार्षदों के द्वारा ही किया जाता है, यही नियम भी है।

ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री गिरा,जख्मी

फारबिसगंज (अररिया) : मंगलवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर कटिहार से जोगबनी जा रही 55735 डाउन सवारी गाड़ी पर चढ़ने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण 28 वर्षीय एक यात्री जख्मी हो गया। आरपीएफ ने घायल यात्री को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है। घायल यात्री नगर के वार्ड संख्या 11 दरभंगिया टोला निवासी फैयाज सरवर बताया गया है। उक्त दुर्घटना ट्रेन की बोगी में चढ़ने क्रम में हुई। ट्रेन में काफी भीड़ थी।

अवैध मतदान कराने के आरोप में लिपिक के विरुद्ध प्राथमिकी

अररिया : प्राथमिक विद्यालय रामपुर मोहनपुर के बूथ संख्या 164 पर मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में अवैध तरीके से मतदान कराने के आरोप में निम्न वर्गीय लिपिक मो. आजाद के विरुद्ध मंगलवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने कहा है कि अररिया समाहरणालय में पदस्थापित लिपिक मो. आजाद अपनी मां (मुखिया प्रत्याशी) के पक्ष में बूथ पर खड़े होकर अवैध रूप से मतदान कराने में सहायता कर रहे थे। जबकि उनकी डयूटी जिला कंट्रोल रूम में थी। इसी बीच जब जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान वहां पहुंचे तो लिपिक वहां से भाग खड़े हुए। इस संबंध में उक्त बूथ के पीठासीन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भी बीडीओ को लिखित रूप से लिपिक द्वारा अनियमित कार्य करने की पुष्टि की है।

Monday, May 9, 2011

भरगामा थाना में कनीय अधिकारियों का टोटा


भरगामा (अररिया) : जिले का भरगामा थाना क्षेत्र अपराधियों के शरणस्थली के रूप में चर्चित रहा है क्योंकि यह तीन जिलों का सीमावर्ती इलाका है। एक जिले की पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर अपराधी दूसरे जिले की सीमा में पनाह ले लेते हैं। बावजूद इस थाना क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद नहीं है। आश्चर्य है कि थाना में पिछले करीब छ: माह से थानाध्यक्ष को छोड़ कर एक भी कनीय अधिकारी उपलब्ध नहीं हैं। केवल थानाध्यक्ष भोला सिंह के भरोसे चल रहा है यह थाना। कहने को यहां सअनि स्तर के दो अधिकारी का पदस्थापन है किंतु छह माह से उनमें से एक भी यहां कार्यरत नहीं हैं।
थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सअनि के रूप में कन्हैया सिंह ने लगभग दो माह पूर्व भरगामा थाना में योगदान दिया। उसी वक्त मात्र एक दो माह सेवा काल शेष बचे सअनि- कामेश्वर तिवारी तथा प्रशिक्षु के रूप में- देवराज राय ने भी योगदान दिया। लेकिन अपरिहार्य कारणों से योगदान के तुरंत बाद से दोनों अबतक अनुपस्थित हैं। लिहाजा पुलिस अधिकारियों के अभाव में भरगामा थाना क्षेत्र के डेढ़ से दो लाख की आबादी के सुरक्षा का जिम्मा एक अकेले अधिकारी थानाध्यक्ष भोला सिंह के कंधे पर है।

महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का स्वाबलंबी होना आवश्यक: डीडीएम


जोगबनी(अररिया) : नाबार्ड के डीडीएम सुनील झा ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ा हो। इस दिशा में नाबार्ड भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है। वे सोमवार को स्नेह वेलफेयर सोसायटी जोगबनी द्वारा आयोजित महिलाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तरन्नुम नाज एवं यूको बैंक के प्रबंधक यूके जायसवाल उपस्थित थे।
मौके पर डीडीएम श्री झा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रशिक्षण एक मजबूत पहल है। इससे जहां महिला को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे वहीं प्रशिक्षित महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी।
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष तरन्नुम नाज ने प्रशिक्षित महिलाओं को बैंक द्वारा ऋण की व्यवस्था कराये जाने का आश्वासन दिया। वहीं बैंक प्रबंधक श्री जायसवाल ने बैंक के नियमों व निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव अनवर राज, समन्वयक राजीव सिंह, कार्यालय सहायक प्रकाश पासवान, अशोक यादव, कमलेश्वरी यादव एवं प्रशिक्षिका सुनैना देवी आदि मौजूद थे।

चुनावी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या


भरगामा (अररिया) : मतदान की समाप्ति के बाद चुनावी रंजिश का दुष्परिणाम सामने आने लगा है। रविवार की रात्रि चुनावी रंजिश को ले भरगामा थाना क्षेत्र के जहद गांव में रमेश यादव नामक (32 वर्षीय) युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की भाभी पंचायत चुनाव में समिति सदस्य पद से प्रत्याशी थी। वहां पांचवें चरण में मतदान संपन्न हो गया है। घटना की सूचना पर भरगामा थाना पुलिस ने पीओ पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया तथा सोमवार को उसका अंत्यपरीक्षण कराया है।
इधर,घटना को लेकर मृतक के भाई महेश कुमार यादव के लिखित बयान पर भरगामा थाना में कांड सं. 43/011 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें जहद गांव के राजेन्द्र यादव, बद्री यादव, कैलाश यादव, शैली देवी, गजेन्द्र यादव व बद्री यादव के दामाद मिथिलेश यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया है। बताया गया है कि नामजद राजेन्द्र यादव भी वार्ड सदस्य पद से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच चुनाव के समय से मतभेद चल रहा था।
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक मृतक का भाई महेश कुमार यादव रात्रि के करीब 9 बजे जहद गांव में ही अपने बहनोई अनिल यादव के यहां से उसकी मोटर साइकिल सं. बीआर- 38 ए 8010 से नजदीक के परसा हाट जा रहे थे। जैसे ही वे सत्यनारायण मंडल के घर के समीप पहुंचे कि नामजद सभी लोगों ने उसे घेर लिया। महेश की उन लोगों से झड़प होने लगी। तभी आवाज सुनकर महेश के भाई रमेश यादव व समर्थक भी वहां पहुंच गये। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इसी बीच राजेन्द्र यादव ने देशी राइफल से रमेश यादव के सीने पर गोली चला दी। जिससे उसकी मौत तत्काल घटना स्थल पर ही हो गई। मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। इसके बाद वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। बाद में भरगामा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लिया तथा स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल वहां स्थिति तनावपूर्ण किंतु नियंत्रण में बतायी गयी है। वैसे ग्रामीणों ने वहां प्रतिशोध में हत्या व मारकाट की घटना को अंजाम दिये जाने की आंशका व्यक्त की है।

आठवां चरण: जोर पकड़ा चुनाव प्रचार


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के 32 पंचायत में आगामी 12 मई को होने वाले मतदान के दिन ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहे हैं,गांवों में चुनावी रंग जोर पकड़ने लगा है। गांव की गलियां चुनावी प्रचार-प्रसार के शोर से सराबोर होने लगी है। प्रत्याशियों में जीत की होड़ इस कदर लगी है वे एक एक मतदाता को रिझाने में जुट गये हैं। चुनावी सरगर्मी का आकलन इसी से किया जा सकता है कि गांव की गलियों में भी आज भारी भीड़ का आलम बना रहता है। सुबह से लेकर देर रात्रि तक जिधर देखें उधर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ सहज ही दीख जाती है। वहीं दूसरी ओर मतदाता भी दिन-रात प्रत्याशियों को आश्वासन देने में जुटे हैं। नाते रिश्तों की दुहाई से लेकर रकम की पेशकश करने से भी प्रत्याशी परहेज नहीं कर रहे हैं।

अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान


अररिया : भरगामा व नरपतगंज प्रखंड में चुनाव के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद सीख लेते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को अररिया प्रखंड के चुनाव के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की थी जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। सांतवें चरण में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और मतदान शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान सबसे अधिक100 से अधिक गिरफ्तारियां भी हुई। अब तक सात प्रखंड में चुनाव हो चुके हैं। लेकिन पिछले छह चरणों के मतदान के दौरान जिले के अलावा बाहर से कोई भी वरीय अधिकारी नही पहुंचे, लेकिन सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त मेहरोत्रा, डीआईजी अमित कुमार स्वयं अररिया पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। वे सर्वप्रथम अररिया प्रखंड नियंत्रण कक्ष पहुंचे। कुछ देर रूकने के पश्चात वे गैयारी के कई बूथों का दौरा किया तथा चुनावी व्यवस्था देखकर संतोष व्यक्त किया। प्रशासन ने 21 सेक्टर व छह जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर रखी थी। जिनके माध्यम से एक-एक बूथ की पल-पल की जानकारी प्राप्त हो रही थी। मतदान के पूरे दिन डीएम एम. सरवणन, एसपी गरिमा मल्लिक, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीएसपी बदरे आलम, एसडीपीओ मो. कासिम, जोनल आफिसर के रूप में एसी कपिलेश्वर विश्वास, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीसीएलआर तौकीर अकरम, वरीय उप समाहर्ता विधान चन्द्र यादव, रविन्द्र राम व नरेन्द्र कुमार सिंह लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती करते दिखे।

पंसस के विरुद्ध अचार संहिता का मामला दर्ज


अररिया : अररिया प्रखंड के चुनाव के दौरान वोटरों के बीच जाब कार्ड का वितरण करने के आरोप में एक निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अपने पक्ष में मतदान करने के आरोप में बटुरबाड़ी पंचायत के पंसस विजय कुमार गुप्ता के विरुद्ध सोमवार को आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है। पंसस प्रत्याशी बूथ संख्या 85, 86, एवं 87 पर जाब कार्ड का वितरण कर वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में ताराबाड़ी थानाध्यक्ष नागेन्द्र मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायत मिलते ही वे लोग बुधवार बूथ पर पहुंचे तो कई लोगों के पास जाब कार्ड पाया गया। उन्होंने सभी जाब कार्ड को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि चुनाव के ऐन मौके पर जाब कार्ड का वितरण आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला बनता है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव अधिनियम एवं आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैI

वाहनों की किल्लत से यात्री परेशान


फारबिसगंज (अररिया) : पंचायती चुनाव के मद्देनजर यात्री वाहनों के धर-पकड़ के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामन करना पड़ रहा है। वहीं इक्के-दुक्के छोटे वाहन चालक इस मौके का फायदा उठाकर यात्रियों से मनमाना किराया वसुल रहे हैं। इतना ही नही वाहनों के कमी के कारण टेंपू जैसे छोटे यात्री वाहनों पर लोग पायदान, छत पर सवारी कर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को विवश हैं।

विद्युत स्पर्शघात से लड़की घायल


फारबिसगंज (अररिया) : सोमवार की सुबह प्रखंड के दक्षिणी रामपुर पंचायत में पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काटने के दौरान पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार के संपर्क में आने से 13 वर्षीय एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गयी। परिजनों ने घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां इलाज जारी है। घायल लड़की रामपुर दक्षिण गांव निवासी मो. युनूस की पुत्री शहजहां खातुन बतायी गई है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि उक्त लड़की विद्युत स्पर्शाघात के बाद कुछ समय तक तार के संपर्क में झूलती ही रही। सूचना पर ग्रामीणों ने विभाग को फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद करवाकर लड़की को नीचे उतारा।

दम तोड़ रही सोलर लाइट योजना


कुर्साकांटा (अररिया) : जिले के सीमावर्ती प्रखंड कुर्साकांटा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगी दर्जनों सोलर लाइट देख रेख के अभाव में बर्बाद हो रहे हैं। कुर्साकांटा, मरातीपुर, डाढ़ा पीपर, विशनपुर, कुआड़ी, असराहा गरैया, मधुबनी, सुन्दरी, पहुंसी सहित दर्जनों गांव में वर्षो पूर्व लगाये गये सोलर लाईट उचित देख-रेख के अभाव में नष्ट हो रहे हैं। सार्वजनिक व निजी स्थानों पर लगे सोलर लाईट सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
कहीं बल्ब फ्यूज है तो कहीं बैट्री खराब पड़ी है। इतना हीं नहीं कई जगहों से सोलर प्लेट व बैटरी की चोरी भी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि बारहवीं वित्त योजना की राशि से लगाये गये सोलर लेम्पों की खरीददारी में भी निर्धारित मानकों का उल्लंघन किया गया है। अनियमितता की शिकार यह योजना प्रखंड क्षेत्र में दम तोड़ रही है। सोलर लाईट योजना से संबंधित जन प्रतिनिधि अभी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। क्षेत्र में लगे सैकड़ों लाइटों में अभी कुछ लाइट ही जल रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने खराब पड़े सोलर लाइट को ठीक करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

व्यक्ति खत्म हो जाते हैं पर व्यक्तित्व हमेशा कायम रहता है: संत स्वामी नारायण दास


रानीगंज (अररिया) : गुरु की शिक्षा एवं उनकी दीक्षा में अंतर है। शिक्षा बार-बार दी जा सकती है परंतु दीक्षा मात्र एक बार ही दिया जाता है। व्यक्ति खत्म हो जाते हैं परंतु व्यक्तित्व जीवित रहता है जिससे समाज में उसकी पहचान कायम रहती है। उक्त बातें वृदावन से पधारे सरल संत स्वामी नारायण दास जी महाराज ने भागवत कथा प्रवचन के दौरान रविवार को श्रद्धालुओं के बीच कहा। एक सप्ताह से विभिन्न सत्रों में चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में देर शाम तक श्रद्धालु अमृत वाणी से लाभ उठा रहे हैं।
सनातन धर्म के प्रचार के उद्देश्य से लगभग 18-20 संतों की टोलियों यहां पहुंची है। उनके संकीर्तन व भागवत कथा वाचन से श्रद्धालु भावविहोर हो उठते हैं। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रात: योग ज्ञान की शिक्षा दी जाती है उसके बाद प्रभात फेरी के दौरान ग्राम भ्रमण गाजे-बाजे के साथ होता है। इस दौरान लोगों को सनातन धर्म से संबंधित ज्ञान कीर्तन के माध्यम से दी जाती है। कार्यक्रम के दूसरे सत्र का आरंभ दोपहर भागवत कथा वाचन प्रवचन से होती है। जो संध्या 8 बजे तक चलता है। कार्यक्रम के अंत में आगन्तुक बच्चों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाती है। भवन के निकट चल रहे इस अनुष्ठान को संपन्न कराने में लीलानंद सिंह, सदानंद मंडल, रमेश मंडल 'पगला', वीरेन्द्र मांझी सहित कई लोग शामिल हैं।

पंसस के विरुद्ध अचार संहिता का मामला दर्ज


अररिया : अररिया प्रखंड के चुनाव के दौरान वोटरों के बीच जाब कार्ड का वितरण करने के आरोप में एक निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अपने पक्ष में मतदान करने के आरोप में बटुरबाड़ी पंचायत के पंसस विजय कुमार गुप्ता के विरुद्ध सोमवार को आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है। पंसस प्रत्याशी बूथ संख्या 85, 86, एवं 87 पर जाब कार्ड का वितरण कर वोटरों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में ताराबाड़ी थानाध्यक्ष नागेन्द्र मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायत मिलते ही वे लोग बुधवार बूथ पर पहुंचे तो कई लोगों के पास जाब कार्ड पाया गया। उन्होंने सभी जाब कार्ड को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि चुनाव के ऐन मौके पर जाब कार्ड का वितरण आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला बनता है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव अधिनियम एवं आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

सातवां चरण: शांतिपूर्ण माहौल में 70 फीसदी मतदान

अररिया : सातवें चरण का मतदान भी जिले में शांतिपूर्ण माहौल में निर्विघ्न संपन्न हो गया। सोमवार को अररिया प्रखंड के 30 पंचायतों में 433 बूथों पर करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मतों का प्रयोग किया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लगभग 100 लोगों को हिरासत में लिया गया जबकि चार दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें जब्त की गयी है। अररिया प्रखंड में मतदान का जायजा लेने प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा एवं डीआईजी अमित कुमार स्वयं पहुंचे तथा प्रखंड नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। जिला पदाधिकारी एम सरवणन एवं एसपी गरिमा मलिक भी क्षेत्र में घूमकर मतदान का जायजा लेते रहे। वहीं क्षेत्र में सेक्टर आफिसर नजर नहीं आने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने डयूटी पर लगे एक कर्मी को क्षेत्र में पाये जाने पर उसके खिलाफ प्राथमिकी का आदेश भी दिया है। अररिया प्रखंड में बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान संपन्न हो गया। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर हल्की फुल्की वारदात की सूचना मिली लेकिन कर्मियों की तत्परता के कारण तुरंत उस पर नियंत्रण पा लिया गया। क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 79, 80, 85, 86, 87 पर कुछ देर के लिए आपस में मतदाताओं के बीच झड़प हुई किंतु अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पा लिया। इन बूथों पर एक प्रत्याशी समर्थक द्वारा जाब कार्ड बांटे जाने की सूचना पर पुलिस सतर्क हुई किंतु वह मौके से भाग खड़ा हुआ। हालांकि उक्त प्रत्याशी समर्थक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जबकि मतदान केंद्र संख्या 81 व 82 पर कुछ लोगों द्वारा पीठासीन पदाधिकारी के साथ धक्का मुक्की किये जाने की सूचना है। प्रखंड क्षेत्र के साहसमल पंचायत अंतर्गत बूथ नंबर 56 पर मतपेटी का सील टूटा रहने के कारण वहां कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ। जिसे बाद में ठीक कर लिया गया। जबकि मतदान केंद्र संख्या 383, मिर्जापुर में दो प्रत्याशी समर्थक के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने मामले को तुरंत शांत करा दिया। कनैन गरभू गांव में भी दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प हुई है। प्रखंड के बूथ नंबर 251 बेलवा में वोटर को कुछ देर के लिए वापस भी किया जा रहा था। लेकिन अधिकारी गण मौके पर पहुंचकर मामला को हल कर दिया। बूथ नंबर 345 पर पुलिस बल काफी विलंब से पहुंचने की सूचना मिली। मतदान केंद्रों के निरीक्षण क्रम में डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक ने पाया कि क्षेत्र के सेक्टर आफिसर मुश्तैदी से डयूटी नहीं कर रहे थे। डीएम ने इसकी रिपोर्ट तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को दिया। बावजूद हर जगह बिना किसी बाधा के मतदान संपन्न हो गया। कुल मिलाकर पिछले छह चरण के हुए चुनाव में अररिया प्रखंड में सबसे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। मतदान के दिन सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, डीएसपी मो. बदरे आलम, नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह बूथों पर लगातार गश्ती करते दिखे। जबकि प्रखंड नियंत्रण कक्ष में डीपीआरओ विजय कुमार, आरओ संजय कुमार, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, बीईओ डा. बैजू झा, कर्मी राजीव रंजन, रविश यादव तथा जिला नियंत्रण कक्ष में डीपीओ चंद्रप्रकाश, एसएमएस सुजीत कुमार वर्मा लगातार सक्रिय रहे।

मंडल कारा: प्रशासनिक व्यवस्था में नहीं हो पा रहा सुधार


अररिया : प्रशासनिक सुधार के लिए किये गये प्रयास मंडल कारा में बेअसर साबित हो रहा है। जेल की व्यवस्था में सुधार दिखायी नहीं देता है। कभी कैदी को वार्ड में स्थान देने तो कभी जेल से बाहर निकालने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा यहां जारी है। इसके आलावे मुलाकातियों से प्रतिदिन हजारों की उगाही भी अलग से होती है। शुक्रवार को अवैध वसूली को लेकर ही जेल परिसर के आगे हंगामा होते होते बची। डेहटी के मो. जसीम, मो. बेचन एवं बगडहरा के महबूब आलम को न्यायालय ने जमानत पर रिहा किया। उनके परिजनों ने दिन के बारह बजे जमानत पत्र जेल प्रशासन को भेजवाया, लेकिन उनलोगों को शाम के चार बजे तक मुक्त नहीं किया गया। एक कैदी के भाई मो. मोजिब एवं उनकी पत्‍‌नी ने बताया कि उनके भाई को छोड़ने के लिये जेल कर्मी पांच सौ रूपये की मांग कर रहे हैं। बाद में कैदियों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की बात कही तब उसे रिहा किया गया। वहीं दूसरे कैदी के परिजनों ने बताया कि उनके सामने दो अन्य कैदी को दिन के दो बजे हीं छोड़ा गया लेकिन उनलोगों ने अवैध रकम देने में असमर्थता जतायी तो उन्हें शाम के आठ बजे तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि जेल प्रशासन अवैध उगाही की बात से इंकार करते हैं।

सहायक पर कार्रवाई की अनुशंसा, एफआईआर दर्ज


अररिया : समाहरणालय के सामान्य प्रशाखा में कार्यरत सहायक हुसैन आजाद के विरुद्ध डीएम एम. सरवणन के निर्देश पर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने व प्रत्याशी के पक्ष में बूथ पर रहने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा भी कर दी गयी है। इस संबंध में डीएम श्री सरवणन ने बताया कि हुसैन आजाद रामपुर बुद्धेश्वरी बूथ नं.164 पर मौजूद पाया गया। उन्होंने बताया कि वह उनकी गाड़ी देख भाग खड़ा हुआ तथा माईक से बार-बार बुलाने पर भी उनके समझ उपस्थित नही हुआ। उन्होंने बताया कि आजाद की मां मुखिया पद की प्रत्याशी हैं। बूथ पर उनकी मौजूदगी के संबंध में उनके पोलिंग एजेंट ने ही लिखित रूप से डीएम को दिया है। चुनाव के लिए बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष में हुसैन आजाद की ड्यूटी दोपहर दो बजे से थी।

बिजली के बहाने पंचायत चुनावों में हस्तक्षेप


फारबिसगंज(अररिया) : ग्रामीण विद्युतीकरण का काम कर रहे पावर ग्रिड कारपोरेशन के ठेकेदार एसपीएमएल का इस्तेमाल इन दिनों पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र में जम कर किया जा रहा है। यह बात अलग है कि इससे आचार संहिता का जम कर उल्लंघन हो रहा है।
पंचायत चुनाव के दौरान एसपीएमएल द्वारा अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में विद्युत ट्रांसफार्मर, बिजली के तार तथा अन्य उपकरण की आपूर्ति लगातार की जा रही है। इस प्रकार की आपूर्ति पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की मांग पर मनचाहे गांवों में की जा रही है। जिस कारण प्रत्याशियों के बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए बिजली उपलब्ध करा देने के नाम पर प्रतिस्पर्धा बनी हुई है।
वहीं, एसपीएमएल के अधिकारी व कर्मचारी ट्रांसफार्मर तथा अन्य सामानों की आपूर्ति मनचाहे टोलों में कर तनाव वाली स्थिति को हवा दे रहे हैं। इससे गांवों में कभी भी विस्फोटक स्थिति बन सकती है।
इधर बीएसईबी के कार्यपालक विद्युत अभियंता सीताराम सिंह ने भी माना कि गांवों में प्रत्याशियों द्वारा एसपीएमएल से विद्युत सामग्री मनचाहे जगहों पर लगवाये जाने की सूचना लगातार मिल रही है। इधर पावर ग्रिड के एई सोहन प्रसाद ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे तथा समुचित कार्रवाई की जायेगी। गुरूवार को भी फारबिसगंज के पुराना इंडियन आयल के समीप स्थिति एसपीएमएल के स्टोर से विद्युत सामग्री ग्रामीण क्षेत्र के लिए आपूर्ति की गयी। सूचना मिलने पर मीडिया कर्मियों के स्टोर के सामने पहुंचते ही एसपीएमएल के गोदाम इंचार्ज श्याम किशोर प्रसाद एक अन्य कर्मी एके शर्मा व अन्य भाग खड़े हुए। जबकि कासिम नामक एक अन्य व्यक्ति बिजली के तार को बिना नंबर वाले ट्रैक्टर पर लाद कर चलते बने।
स्टोर में रखे एक कागजात के अनुसार उक्त सामग्री को फारबिसगंज प्रखंड के दामादिघी गांव ले जाया गया जहां एक प्रत्याशी समर्थकों की बस्ती में उसका उपयोग होने की बात बतायी गयी। बताया जाता है कि आचार संहिता के दौरान इस तरह की आपूर्ति के एवज में एसपीएमएल के कर्मचारियों द्वारा प्रत्याशियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। जबकि प्रत्याशियों द्वारा ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का इस्तेमाल वोटरों को रिझाने के लिए किया जा रहा है। इस संबंध में एसपीएमएल के अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।

सड़क निर्माण के एक वर्ष बाद भी अजगरा-धार पर नहीं बना पुल


जोकीहाट (अररिया) : सड़क निर्माण के एक वर्ष बाद भी जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के भाग तुर्केली गांव के निकट अजगरा-धार पर पुल नहीं बन पाया है जिस कारण हजारों की आबादी सड़क मार्ग का लाभ उठाने से वंचित है। उदा सूर्यापुर सड़क मार्ग पर पुल निर्माण नहीं होने से लगभग पचास हजार की आबादी को जिला मुख्यालय जाने-आने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि धार को दोनों ओर सड़क बने एक लगभग एक वर्ष से अधिक हो गये लेकिन पुल निर्माण नहीं किया गया। जिससे चकई, उदाहाट, चिरह, कुर्सेल, बागेश्वरी, तुर्केली, महलगांव, गैरकी, प्रसादपुर, भंसिया, जोगिन्दर आदि गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आने में बरसात के दिनों में कठिनाई होती है। लोगों का कहना है कि सड़क बनने से क्या फायदा जब पुल बना ही नहीं? प्रखंड वासियों ने जिला पदाधिकारी से अजगरा धार पर शीघ्र पुल बनवाने की दिशा में पहल करने की मांग की है।

डीआाईजी व कमीश्नर पहुंच अरिरया, लिया मतदान का जायजा


अररिया : पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार व कमीश्नर ब्रजेश मेहरोत्रा ने सोमवार को स्वयं अररिया पहुंच कर प्रखंड के पंचायत चुनाव का जायजा लिया। दिन के करीब दो बजे प्रमंडलीय आयुक्त के साथ पहुंचे अधिकारी द्वय सर्व प्रथम ब्लाक स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, फिर गैयारी पहुंचकर करीब आधा दर्जन बूथों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कई मतदाताओं से भी अलग-अलग मिलकर मतदान की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने बूथों पर तैनात मतदान कर्मी एवं अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये। उन्होंने अपने अधीनस्थ उच्चाधिकारियों को बेवजह किसी भी मतदाता को परेशान नहीं करने की हिदायत भी दी। अधिकारी द्वय ने यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम व एसपी की सराहना भी की।

Sunday, May 8, 2011

आपदा अनाज गबन का मामला फिर चर्चा में


भरगामा (अररिया), जासं: भरगामा प्रखंड में आपदा मद में आवंटित ग्यारह सौ क्विंटल अनाज के गबन का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है। इधर गबन मामले को लेकर प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने भी अनाज की खोजबीन किये जाने की मांग अंचलाधिकारी व संबंधित अधिकारियों से की है, साथ ही मुद्दे के प्रति उदासीन बने रहने की स्थिति के विरोध में निकट भविष्य में आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
उल्लेखनीय है कि कोसी की विगत प्रलयंकारी बाढ़ के वक्त आपदा राहत के रूप में अनाज की एक बड़ी खेप भरगामा भेजी गई। अनाज वितरण के बाद भी कम से कम ग्यारह सौ क्विंटल से अधिक अनाज प्रखंड प्रशासन के पास शेष बचा, जिसे गोदाम के अभाव में प्रखंड के पास शेष बचा, जिसे गोदाम के अभाव में प्रखंड के तीन अलग-अलग जविप्र के दुकानदार बेचन चौधरी, नवीन चौधरी व भूमि पासवान को सुरक्षित रखने हेतु सौंप दिया गया। यहां उक्त लोगों के के मुताबिक अनाज प्रखंड को भौगोलिक रूप से तीन हिस्से में बांटते हुए संबंधित क्षेत्र में तीन डीलरों को दिया जाना था, जो अपरिहार्य कारणों से संभव नही हो पाया। सबसे खास बात तो यह है कि अनाज डीलरों को सौंपने में भी प्रखंड प्रशासन द्वारा वैसे जनप्रतिनिधियों को गवाह बनाया गया जो या तो भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे या फिर जिनपर गबन से संबंधित कई मामले में संबद्ध होने का आरोप रहा। अंचलाधिकारी मणिमाला ने मामले को पूर्व अंचलाधिकारी से जोड़ते हुए इस संबंध में आवश्यक छानबीन के साथ सिरे से निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि अनाज गबन का मामला अगर जांच में सामने आता है तो दोषी व्यक्ति के विरुद्ध न्याय सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी।

प्रशासन ने 32 को किया जिला बदर


अररिया : अररिया प्रखंड क्षेत्र के 30 पंचायतों में सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के 32 लोगों को जिला बदर किया है। ये सभी लोगों को रविवार की शाम ही जिला से बाहर जाने का आदेश दिया गया है। सेक्शन तीन के तहत निर्गत नोटिस में स्पष्ट दर्ज है कि जिला छोड़ते समय वे थाना को सूचित करेंगे। डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक द्वारा जिला बदर आदेश में कहा गया है कि कार्रवाई के बाद भी अगर ऐसे लोग जिला या प्रखंड के किसी पंचायत में नजर आयेंगे तो उन्हें फौरन गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
जिला बदर होने वालों में अररिया प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख जुगनु प्रवीण के पति अब्दुल हन्नान, निवर्तमान उपप्रमुख रूद्रानंद मिश्रा उर्फ फुच्ची झा, अभय कुमार झा उर्फ बबलू झा, मदनपुर पश्चिम पंचायत के निवर्तमान मुखिया उदयानंद झा, चंद्रदेई के मुखिया शकीलुर्रहमान, गैयारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति वसीक अंसारी, मुखिया प्रत्याशी पति मो. मुर्तजा, अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति रईस अहमद, शाद अहमद बबलू, चंद्रदेई के मो. यासीक, असीकुर्रहमान, हयातपुर के मो. खालिद किस्मत, खवासपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पति शिव कुमार मंडल, मो. शायर, शोएब आलम, हीरा झा, गंगाकांत झा, मायानंद मिश्रा, मो. जुबैर, मुर्शिद, महबूब, आमरान अहमद, चंदन सिंह, मो. कासिम, विद्यानंद यादव, एहतशाम उर्फ बबलू, डानिया, मो. शरीफ, विनोद पासवान, प्रमोद कुमार झा उर्फ फुल झा, मो. एखलाक, मो. सज्जाद, शेख, अनीफ व शोएब के नाम शामिल है।

हार-जीत के विश्लेषण में जुटे प्रत्याशी


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड में चुनाव के बाद अब हार-जीत को लेकर सभी पदों के प्रत्याशी विश्लेषण करने में जुड़े हैं। चौक-चौराहों पर एक-दूसरे के समर्थक फिलहाल सभी प्रत्याशियों को फीलगुड कराने से बाज नहीं आते है। कई कार्यकर्ता तो मुखिया जी को जीत के लिए जरूरी वोट भी उंगली पर गिना बैठते हैं। मुखिया जी को खुश करने के लिए कार्यकर्ता कोई भी कोर-कसर बाकी रखना नही चाहते हैं। हालांकि मुखिया प्रत्याशी भी ऐसे कार्यकर्ताओं के बड़बोलेपन से वाकिफ है। वोट के ठेकेदार कार्यकर्ता यह सोचकर भीतर से सहमे हैं कि 18 मई को होने वाले वोटो की गिनती में मेरी पोल खुलने ही वाली है। फिलहाल प्रत्याशियों एवं समर्थकों के बीच जीत-हार को लेकर जुबानी जंग तेज होती जा रही है।

उच्च शिक्षा के लिए भटक रहे छात्र


कुर्साकांटा (अररिया) : उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा किये गये वादे अभी तक सरजमीन पर नहीं उतर पाये हैं जिससे खासकर ग्रामीण इलाकों में आज भी छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हैं। उनमें लडकियों की संख्या अधिक है। प्रखंड के तेरह पंचायतों में मात्र चार उच्च विद्यालय रहने के कारण छात्रों एवं उनके अभिभावकों को माध्यमिक स्तर की शिक्षा के लिए भटकना पड़ रहा है। प्रत्येक पांच किलोमीटर की दूरी पर एक उच्च विद्यालय खोलने का निर्णय सरकार ने लिया था परंतु उसे अबतक अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके में माध्यमिक विद्यालय की कमी रहने के कारण छात्रों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खासकर छात्राएं जिसके अभिभावक उन्हें बाहर भेजने में सक्षम नहीं हैं वे आगे की पढ़ाई से वंचित हो रही हैं।

बारिश ने खोली विकास की पोल


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत में शुक्रवार को हुई बारिश ने विभिन्न ग्रामीण सड़कों की विकास की पोल खोल दी। बसैटी से कसबा जाने वाली सड़क में जमईया टोला के समीप कीचड़मय होने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया जबकि मोहल्लेवासियों का आरोप है कि उक्त सड़क पर मिट्टी भराई के नाम पर रुपये की निकासी भी हो चुकी है। वही पंचायत रोजगार सेवक ने बताया कि मिट्टी भराई का काम किया गया था परंतु कुछ लोगों द्वारा कार्य रोक दिया गया था।

जिला स्तरीय भोजपुरी समाज की बैठक आयोजित


फारबिसगंज (अररिया) : स्थानीय सिद्ध सागर भवन में रविवार को जिला स्तरीय भोजपुरिया समाज की बैठक की गई। बैठक में भोजपुरी समाज के विकास, भोजपुरी भाषा, संस्कृति के सर्वागीण विकास पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने की। भोजपुरी के विकास तथा भोजपुरी बोलने वालों को चिन्हित करने के लिए नगर परिषद के सभी वार्डो में एक-एक सदस्य को मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ता डा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को अपने घरों में भी भोजपुरी भाषा में ही बातचीत करनी चाहिए। भोजपुरी संस्कृति के विकास के लिए घरों में ही नीव मजबूत होनी चाहिए। नप अध्यक्ष वीणा देवी, वार्ड पार्षद अनिल सिन्हा, भाजपा नेत्री रेणु वर्मा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में ओम प्रकाश केसरी, संजय केसरी, रवि कुमार, अरविंद यादव, संजय कुमार, दीपक राम, अवधेश राम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। भोजपुरी समाज की अगली बैठक आगामी 29 मई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

अधिवक्ता के निधन पर शोक की लहर


अररिया,  : अररिया के वरीय अधिवक्ता सुकदेव प्रसाद साह के रविवार को एक दुर्घटना में निधन की खबर सुनते ही अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए अधिवक्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की है।
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार ने उक्त जानकारी देते गहरा दुख व्यक्त किया है, वही अररिया के अधिवक्ता श्यामलाल यादव, अशोक मिश्रा, महेश्वर शर्मा, विनोद प्रसाद, संजीव सिंहा, विनोद सिंहा, शेखर भारती, देव नारायण सेन, देवेन्द्र मिश्रा आदि ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार मृतक रविवार को अपने घर जा रहे थे कि एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उनकी मृत्यु हो गई।

टीबी रोगी ने लगाई दवा की गुहार


रानीगंज (अररिया) : दवा के अभाव में मरणासन्न टीबी रोगी ने अररिया के सिविल सर्जन से दवा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। रेफरल अस्पताल के प्रभारी ने जिले के अस्पताल में दवा की अनुपलब्धता बताई है।
हसनपुर पंचायत के नगराही शर्मा टोला के गांगों शर्मा जो मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है, वो गत दो माह से टीवी रोग से पीड़ित है। अररिया जिला अस्पताल में जांच के उपरांत रोग चिन्हित होने के बाद रानीगंज रेफरल अस्पताल में दवा के लिए गत एक माह से चक्कर लगाते-लगाते वह थक-हार कर घर बैठ गया।
पीड़ित रोगी ने बताया कि प्रभारी चिकित्सक ने अस्पताल में दवा उपलब्ध नही रहने के कारण बाजार से दवा खरीदने की सलाह दी है।
अररिया सिविल सर्जन को दवा उपलब्ध कराने की गुहार लगाते हुए पीड़ित ने कहा है कि बाजार में दवा काफी महंगी होने के कारण दवा उसके पहुंच से काफी दूर है।

मारपीट : चार महिला सहित एक दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बेलवा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में शेख रबानी व सइद बैठा को पीटकर जख्मी कर दिया गया। वहीं भूमि विवाद के कारण आरएस ओपी क्षेत्र के रहिका टोला में घर बनाने को लेकर अनवर एखलाख आदि ने महिला बीबी नवेतुन, जुमनी, समिदा खातून को पीटकर जख्मी कर दिया।
तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव में भूमि विवाद के कारण ही दोनों पक्षों के जख्मियों में परमानंद यादव, मायानंद यादव, मंगल कुमार यादव व दिलीप कुमार यादव शामिल है। वही घरेलू विवाद के कारण जोकीहाट थाना क्षेत्र के ढमेली गांव में मारपीट की घटना में सरफराज आलम, एकराम व दूसरे पक्ष के महिला रवेशा खातुन जख्मी हो गयी।

हर्षोल्लास के साथ मनी पांचवी वर्षगांठ


फारबिसगंज (अररिया) : सुन्दर लेन स्थित ब्रह्मा कुमारी राजयोग गीता पाठशाला के फारबिसगंज इकाई की पांचवी वर्षगांठ रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर केक काटने के साथ उपस्थित ब्रह्माकुमार एवं कुमारी को टीका भी लगाया गया वही ब्रह्मा भोज का भी आयोजन किया। इस अवसर पर पाठशाला की भारत नेपाल सह पूर्वाचल की संचालिका गीता दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को आदर्श जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन सुधारने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने आप को परम पिता की एवं परिवार की कसौटी पर खरा उतरना ही होगा। इस मौके पर स्थानीय केन्द्र की संचालिका रूकमा दीदी, अररिया की उर्मिला दीदी, जोगबनी की कविता दीदी, वीरपुर की देवी दीदी, इटहरी नेपाल की संचालिका शारदा दीदी, पूर्व विद्यालय लक्ष्मी नारायण मेहता, अजातशत्रु अग्रवाल आदि ने भी बाबा के बताये मार्गो पर चलने का आह्वान किया। स्थानीय केन्द्र के कुलानंद भाई, पप्पू डालमिया, राजू भगत, सतेन्द्र पंकज, अशोक डाबरीवाला, कस्टम इस्पेक्टर एसके सिंह, गोविंद भाई, अशोक डालमिया, कामीनी गोयल, रंजू डालमिया, मृदुला दीदी, मिताली दीदी, किरण दीदी, सुनिता दीदी सहित भारी संख्या में ब्रह्मा कुमारी एवं ब्रह्माकुमार उपस्थित थे।

जठामुसहरी गांव के महादलितों को तारणहार की प्रतीक्षा


बसैटी (अररिया) : सरकार की घोषणाओं के बावजूद रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बसैटी पंचायत की महादलित बस्ती जठामुहसरी व भड़ेली मुसहरी आजादी के दशकों बाद भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, वृद्धापेंशन सहित जनकल्याणकारी योजनाएं भी सही तरीके से लाभुकों तक नहीं पहुंच पा रही है। जबकि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र का 1967 से ही दलित जाति के लोग ही प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। अधिकांश विधायक मंत्री पद पर भी आसीन रह चुके हैं। इसके बावजूद रानीगंज प्रखंड के दलित व महादलित बस्तियों का कल्याण नहीं हो सका। गुणवंती गांव के महान स्वंत्रता सेनानी गणेश लाल वर्मा 1962-67 तक क्षेत्रीय प्रथम विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किए। उसके बाद यह विधान सभा सीट आरक्षित कर दिया गया। उसके बाद प्रथम महादलित जाति के कांग्रेसी उम्मीदवार डुमर लाल बैठा विधायक पद पर आसीन हुए तथा आज भी दलित व महादलित समुदाय के लोग ही यहां का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। ग्रामीण नंद देव ऋषिदेव, राम देव ऋषिदेव, मुनिया देवी, जामुन ऋषिदेव आदि ने बताया कि इन क्षेत्रों में सरकारी योजनाएं बिचौलियों की भेंट चढ़ रही है। कुछ लोगों को इंदिरा आवास मिले भी तो आधी रकम बिचौलियों के पाकेट गर्म करने में चली गई। जठा मुशहरी जाने वाली सड़क पर कई गड्ढे बन गए हैं। आरसीसी पुलिया के अभाव में बरसात में घरों से निकलना दूभर हो जाता है। वहीं बिजली विभाग की उदासीनता के कारण लालटेन युग में यहां के लोग जीने को विवश हैं।

विशेष राज्य की मांग को लेकर जदयू का हस्ताक्षर अभियान


अररिया, निसं: विशेष राज्य की मांग को लेकर रविवार को जदयू अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ ने बस स्टैंड में स्टाल लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसकी शुरूआत प्रदेश महासचिव सह अररिया जिला संगठन प्रभारी आलोक वर्धन ने की। इसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमेश चन्द्र राय ने की।
अभियान का संचालन कर रहे श्री राय ने बताया कि हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सौंपकर विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। ताकि बिहार आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके। उन्होंने बताया कि यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता है तो केन्द्र से मिलने वाली राशि का 90 प्रतिशत अनुदान के रूप में होगा और मात्र 10 प्रतिशत कर्ज। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब 90 प्रतिशत की राशि बिहार को अनुदान मिलना शुरू हो जाएगा तो पैक्स के माध्यम से जहां किसानों की स्थिति में सुधार आएगी। वहीं विभिन्न योजनाओं की राशि लैप्स भी नही होगी।
इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष नौशाद आलम, महिला अध्यक्ष सविता सिंह, नशीम अहमद गाजी, आलोक रंजन, रेशम लाल पासवान, गंगा प्रसाद राय आदि मौजूद थे।

रास्ता दिलाने की मांग


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के भंगहा यादव टोला गांव के ग्रामीणों ने फारबिसगंज एसडीओ, व सीओ को आवेदन देकर घर से निकलने के लिए रास्ता दिलवाने की मांग की है। आवेदकों ने एक ग्रामीण पर जबरन रास्ता रोक कर आवागमन बाधित करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा के तहत गांव के दिलीप यादव के घर से बदरी यादव के घर तक वार्ड 4 में एक लाख 60 हजार की लागत से ईट सोलिंग का निर्माण हो रहा था। लेकिन आधा बनने के बाद जमीन खाली नही करने पर निर्माण कार्य बाधित हो गया है। आवेदन सौंपने वालों में चन्द्रशेखर यादव, तारानंद यादव, कामेश्वर यादव, महेश्वरी, सदानंद आदि ग्रामीण शामिल हैं।

बारिश ने खोली विकास की पोल


बसैटी (अररिया), : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत में शुक्रवार को हुई बारिश ने विभिन्न ग्रामीण सड़कों की विकास की पोल खोल दी। बसैटी से कसबा जाने वाली सड़क में जमईया टोला के समीप कीचड़मय होने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया जबकि मोहल्लेवासियों का आरोप है कि उक्त सड़क पर मिट्टी भराई के नाम पर रुपये की निकासी भी हो चुकी है। वही पंचायत रोजगार सेवक ने बताया कि मिट्टी भराई का काम किया गया था परंतु कुछ लोगों द्वारा कार्य रोक दिया गया था।

जोकीहाट में जारी है बाल मजदूरी


जोकीहाट (अररिया) : मासूम व छोटे-छोटे बच्चों को जब होटलों, चाय की दुकानों, जूता सिलाई जैसे काम करते देखा जाए तो भला क्यों न लोगों का दिल दहल जाए। मगर कुछ ऐसे भी मां-बाप हैं जो जन्म देकर बच्चों से भावनात्मक नाता तोड़कर सिर्फ स्वार्थपरक निगाहों से बच्चों को देखते है। ऐसे बाल श्रमिक बच्चों की संख्या लगातार जोकीहाट बाजार, हड़वा चौक, भेमड़ा चौक, बगडहरा हाट, उदा हाट, चरघटिया चौक के दुकानों, होटलों में देखने को मिल जाएंगे। इस संबंध में कई होटल मालिकों से पूछने पर बताया कि मजदूरों को पलायन दिल्ली, पंजाब हो गया है। जो मजदूर घर में हैं वे काफी मजदूरी मांगते हैं, क्या करें? मजबूरी में बच्चों से काम लेना पड़ता है। उधर बढ़ते बाल श्रमिक के सिलसिले में पूछे जाने पर बीडीओ मो. सिकन्दर ने बताया कि जल्द ही प्रखंड के सभी होटलों, चाय की दुकानों को चिन्हित कर बालश्रम कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

जठामुसहरी गांव के महादलितों को तारणहार की प्रतीक्षा


बसैटी (अररिया) : सरकार की घोषणाओं के बावजूद रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बसैटी पंचायत की महादलित बस्ती जठामुहसरी व भड़ेली मुसहरी आजादी के दशकों बाद भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, वृद्धापेंशन सहित जनकल्याणकारी योजनाएं भी सही तरीके से लाभुकों तक नहीं पहुंच पा रही है। जबकि रानीगंज विधानसभा क्षेत्र का 1967 से ही दलित जाति के लोग ही प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। अधिकांश विधायक मंत्री पद पर भी आसीन रह चुके हैं। इसके बावजूद रानीगंज प्रखंड के दलित व महादलित बस्तियों का कल्याण नहीं हो सका। गुणवंती गांव के महान स्वंत्रता सेनानी गणेश लाल वर्मा 1962-67 तक क्षेत्रीय प्रथम विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व किए। उसके बाद यह विधान सभा सीट आरक्षित कर दिया गया। उसके बाद प्रथम महादलित जाति के कांग्रेसी उम्मीदवार डुमर लाल बैठा विधायक पद पर आसीन हुए तथा आज भी दलित व महादलित समुदाय के लोग ही यहां का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। ग्रामीण नंद देव ऋषिदेव, राम देव ऋषिदेव, मुनिया देवी, जामुन ऋषिदेव आदि ने बताया कि इन क्षेत्रों में सरकारी योजनाएं बिचौलियों की भेंट चढ़ रही है। कुछ लोगों को इंदिरा आवास मिले भी तो आधी रकम बिचौलियों के पाकेट गर्म करने में चली गई। जठा मुशहरी जाने वाली सड़क पर कई गड्ढे बन गए हैं। आरसीसी पुलिया के अभाव में बरसात में घरों से निकलना दूभर हो जाता है। वहीं बिजली विभाग की उदासीनता के कारण लालटेन युग में यहां के लोग जीने को विवश हैं।

सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत, दो जख्मी

फारबिसगंज (अररिया), : एनएच 57 के अररिया-फारबिसगंज सड़क मार्ग पर ढोलबज्जा गांव के समीप रविवार की सुबह एक प्रेस वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें बैठे एक अधिवक्ता की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि उसमें बैठे दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गये। घायलों को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि मृतक अधिवक्ता फारबिसगंज के बेलगही गांव निवासी सुकदेव साह (55) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। घायलों में वाहन चालक तथा एक महिला शामिल है। जानकारी के अनुसार भागलपुर से फारबिसगंज जा रहा अखबार से लदा वाहन चालक के नियंत्रण खो देने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतक अधिवक्ता अल सुबह अररिया से वाहन में बैठकर फारबिसगंज जा रहा था।

अधिवक्ता का निधन : न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे वकील


अररिया, : वरीय अधिवक्ता सुकदेव प्रसाद साह का रविवार को हुए आकस्मिक निधन के कारण अररिया के अधिवक्ता सोमवार को न्यायालय कार्य नहीं करेंगे। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार ने उक्त जानकारी दी तथा कहा कि पूर्व से अधिवक्ताओं के बीच चल रही परंपरा के तहत उक्त निर्णय लिया गया है। उन्होंने अधिवक्ता सुकदेव साह के निधन पर सोमवार को शोकसभा करने की जानकारी दी है तथा कहा कि शोक सभा संपन्न होने के बाद इस संबंध में जानकारी मुहैया कराई जायेगी तथा संघों की परंपरागत ढंग से चले आ रहे नियम के तहत हर कार्य किया जायेगा।

टेंपू की ठोकर से जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : अररिया से गुरमी खवासपुर जा रहा टेम्पो ठमेली चौक समीप स्थानीय निवासी मेयनुद्दीन को ठोकर मार दिया जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं ग्रामीणों में टेम्पो को पकड़कर पुलिस के हवाले करने की बात बताई है।

विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक: आलोक व‌र्द्धन


फारबिसगंज (अररिया) : जदयू के अररिया जिला संगठन प्रभारी सह हस्ताक्षर अभियान के जिला प्रभारी आलोक व‌र्द्धन ने कहा कि अभियान के माध्यम से केन्द्र सरकार पर दवाब बनाया जा रहा है जिसके बाद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अवश्य मिलेगा जो बिहार का हक है। श्री व‌र्द्धन ने कहा कि बिहार के सर्वागीण विकास के लिए विशेष राज्य वाली सुविधाओं की अब जरूरत है लेकिन कांग्रेस नीत केन्द्र सरकार द्वारा बिहार और यहां की जनता की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला को 50 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है जिसे हासिल कर लिया जायेगा। उन्होंने अभियान में लगे कार्यकर्ताओं की तारीफ की तथा विशेष राज्य के मांग का समर्थन करने वाले आमलोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर जदयू जिला प्रवक्ता सह अभियान के अनुमंडल प्रभारी पवन मिश्रा, राजू पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

स्टाल लगाकर चलाया गया हस्ताक्षर अभियान


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर जदयू द्वारा फारबिसगंज स्थित बस पड़ाव पर हस्ताक्षर अभियान के स्टाल लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अभियान के फारबिसगंज अनुमंडल प्रभारी पवन मिश्रा, जदयू के नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजू पासवान सहित किशोर राय, प्रदीप साह, रवीन्द्र पासवान, मीना झा, पिंटू दास, शिवजी भगत, अनवर अंसारी, रामानंद ठाकुर के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

रास्ता दिलाने की मांग


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के भंगहा यादव टोला गांव के ग्रामीणों ने फारबिसगंज एसडीओ, व सीओ को आवेदन देकर घर से निकलने के लिए रास्ता दिलवाने की मांग की है। आवेदकों ने एक ग्रामीण पर जबरन रास्ता रोक कर आवागमन बाधित करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि मनरेगा के तहत गांव के दिलीप यादव के घर से बदरी यादव के घर तक वार्ड 4 में एक लाख 60 हजार की लागत से ईट सोलिंग का निर्माण हो रहा था। लेकिन आधा बनने के बाद जमीन खाली नही करने पर निर्माण कार्य बाधित हो गया है। आवेदन सौंपने वालों में चन्द्रशेखर यादव, तारानंद यादव, कामेश्वर यादव, महेश्वरी, सदानंद आदि ग्रामीण शामिल हैं।

ग्रामीण जलापूर्ति योजना ने तोड़ा दम


अररिया, : काला पानी के लिए चर्चित सीमावर्ती क्षेत्र अररिया में आज भी लोगों को स्वच्छ जल नसीब नहीं हो पा रहा है । सरकार के स्तर से जिले में भी ग्रामीण जलापूर्ति योजना चालू तो की गयी पर वो दम तोड़ चुकी है। इसका लाभ आज तक आम लोगों को नहीं मिल पाया है। जिले के सैकड़ों लोगों को आज भी नदी, नहर के पानी से ही काम चलाना पड़ता है। पीएचईडी विभाग के चापाकल की बात करें तो जिले में पांच हजार से अधिक चापाकल ध्वस्त हो चुके हैं। अगर किसी गांव में घूमेंगे तो एक-दो चापाकल नजर आ जायेगा। विभाग के कार्यपालक अभियंता भी तीन हजार से अधिक चापाकल खराब होने की बात स्वीकारते हैं। गांव के लोगों को सरकारी चापाकल से पानी पीने का सपना चूर होता दिख रहा है। जबकि प्रत्येक वर्ष चापाकल मरम्मत के नाम पर लाखों की राशि निकासी हो रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग द्वारा जलापूर्ति योजना के तहत कई पानी टंकी का निर्माण तो कराया गया लेकिन चालू करने के नाम पर मोटर व बिजली की बात कहकर विभाग पल्ला झाड़ रहा है। अररिया आर एस में पिछले 12 वर्षो से जलमीनार बनकर तैयार है, लेकिन उसका पानी आजतक आरएस वासियों को नसीब नही हुआ। यही हाल रानीगंज के गीतवास मीनार का है, जो पिछले दो तीन वर्षो से तैयार है। गत वर्ष दो-चार दिनों के लिए पानी सप्लाय तो किया गया फिर ठप्प है। बसैटी में स्वीकृत मीनार का कार्य आधा अधूरा रोक दिए जाने से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। वहीं नाबार्ड की राशि से भरगामा, सिकटी, कुर्साकांटा व पलासी प्रखंड में चालू ग्रामीण जलापूर्ति योजना टांय-टांय फिस्स साबित हो रही है।
विभाग के कार्यपालक अभियंता लाल बाबू महतो की मानें तो गत वर्ष 521 चापाकल मरम्मत कर चालू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीन हजार से अधिक ऐसे चापाकल हैं जिन्हें पूरी तरह उखाड़कर गाड़ना होगा। श्री महतो ने आर एस जलमीनार के संबंध में बताया कि वहां मोटर व विद्युत व्यवस्था नही है। शीघ्र ही चालू करने की दिशा में ठोस कार्रवाई की जा रही है।
---------
बाक्स के लिए---
चार वर्ष में भी नही लगाये गये चापाकल
अररिया, संसू: सरकार से राशि प्राप्त हुए चार वर्ष बीत गए, लेकिन अररिया नगर परिषद क्षेत्र के 29 वार्डो में चापाकल नहीं लगाये गए। तत्कालीन विधायक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा प्रति वार्ड में दो चापाकल की दर से कुल 58 तथा तत्कालीन विधान पार्षद अजीमुद्दीन द्वारा अनुशंसित 04 चापाकल की राशि नप कार्यालय को 2008-09 में ही प्राप्त हो गई। परंतु इसे तोड़ मरोड़कर योजना की संख्या को बढ़ाया गया और विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा आमंत्रित की गई। पहले निविदा में किसी ने भाग ही नही लिया। इधर इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि हाल ही में संविदा करायी गई है। शीघ्र ही चापाकल लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं इस संबंध में नगर विकास संघर्ष समिति के सचिव नंदमोहन मिश्र, कांग्रेस पार्टी के मासूम रेजा आबिद अंसारी, लोजपा के कमालेहक आदि ने डीएम को आवेदन देकर शीघ्र चापाकल लगवाने की मांग की है।

वारंटी गिरफ्तार


बसैटी (अररिया), : शनिवार की रात बौसी थानाध्यक्ष चुनचुन पासवान के नेतृत्व में छापामारी कर बौंसी थाना कांड संख्या 79/2011 के वारंटी संतोष कुमार कठवा गांव निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

फर्जी मतदान को लेकर मारपीट, प्राथमिकी


पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड के रामनगर पंचायत अंतर्गत सनगोड़ा मदरसा के बूथ न. 198 पर 30 अप्रैल को हुए मतदान के समय जदयू जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम द्वारा अपने भाई (मुखिया प्रत्याशी) के पक्ष में कराये जा रहे जबरन फर्जी मतदान का अन्य प्रत्याशी के मतदान एजेंट द्वारा विरोध किये जाने पर जानलेवा प्रहार कर जख्मी कर दिया गया। इस बाबत घायल मो. वारिस (मुखिया प्रत्याशी मोजिबुर्रहमान के एजेंट)के अररिया पुलिस को दिये फर्द बयान के आलोक में पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसका थाना कांड सं. 60/11 के तहत जदयू जिलाध्यक्ष नौशद, मास्टर हसीब, मो. नसीमुद्दीन, वसीक मासूम, नदीम सहित नौ व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज मामले में सूचक ने कहा है कि मतदान के दिन वह सनगोडा मदरसा बूथ पर मतदान ऐजेंट था। वह आरंभ से ही मतदान केन्द्र के दरवाजे पर कुर्सी लगाकर बैठा था, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा था। जिसका विरोध भी किया गया, किंतु कोई असर नही हुआ। इस क्रम में एक फर्जी मतदाता आया, जो पूर्व में मतदान कर चुका था। जिसे रोकने पर नौशाद आलम ने अपने समर्थकों को खीचकर उन्हें बाहर ले जाकर मारने की बात कही। इस बीच मतदान समाप्त हो गया था। मतदान केन्द्र के बाहर उन सबों ने जानलेवा प्रहार कर जख्मी करते हुए मोबाईल व अन्य सामान भी छीन लिया।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि एक साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है। सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

चुनाव आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


अररिया, संसू: सातवें चरण में अररिया प्रखंड के 30 पंचायतों में सोमवार को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर पांच बजे तक चलेगा। चुनाव को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। सभी 428 बूथों पर आ‌र्म्स के साथ जवानों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त 05 सहायक मतदान केंद्रों पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान को लेकर पूरे प्रखंड को छह जोन में बांटा गया है। सभी जोन के लिए अलग- अलग जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। बिना अनुमति के वाहन चलने पर रोक रहेगा तथा मतदान के दिन प्रखंड को छूने वाले अन्य जिलों के सीमा पर बैरियर लगा रहेगा। अररिया से जुड़े अन्य प्रखंडों के सीमा भी मतदान तक बंद रहेंगे। चुनाव के मद्देनजर डीएम एम सरवणन ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने में प्रशासन को प्रत्याशी व मतदाता से सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर बिना वजह हंगामा करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

आचार संहिता उल्लंघन, उप प्रमुख सहित दो गिरफ्तार


अररिया : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में शनिवार की देर रात अररिया प्रखंड के उपप्रमुख रूद्रानन्द मिश्र उर्फ फुच्ची झा सहित दो पंसस प्रत्याशी को ताराबाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों प्रत्याशी निर्धारित समय के बाद भी अररिया प्रखंड के पटेगना खाड़ी टोला में प्रचार प्रसार करते पकड़े गये। इधर जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार उपप्रमुख को श्री मिश्रा को जिला बदर कर दिया गया है। तारावाड़ी थानाध्यक्ष नागेन्द्र मोहन मिश्रा ने बताया कि जिला बदर का प्रपत्र उप प्रमुख को प्राप्त करा दिया गया है। इसके बाद भी यदि वे क्षेत्र में पाये गये तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
दोनो प्रत्याशी के विरूद्ध दर्ज की गई प्राथमिकी में एसएचओ तारावाड़ी ने बताया है कि जब वे गश्ती करते हुए उक्त गांव पहुंचे तो देखा कि पंसस प्रत्यासी फुच्ची झा एवं अरूण कुमार झा ग्रामीणों को उठाकर अपने अपने पक्ष वोट मांग रहे थे, तथा दोनों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई थी। ग्रामीणों से पूछताछ में दोनों के विरूद्ध आरोप सही पाए गये। इसके बाद दोनों प्रत्याशियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उनके समर्थक भागने में सफल रहे। बाद में दोनों प्रत्याशी जमानत पर रिहा कर दिये गये।

जोकीहाट में जारी है बाल मजदूरी


जोकीहाट (अररिया) : मासूम व छोटे-छोटे बच्चों को जब होटलों, चाय की दुकानों, जूता सिलाई जैसे काम करते देखा जाए तो भला क्यों न लोगों का दिल दहल जाए। मगर कुछ ऐसे भी मां-बाप हैं जो जन्म देकर बच्चों से भावनात्मक नाता तोड़कर सिर्फ स्वार्थपरक निगाहों से बच्चों को देखते है। ऐसे बाल श्रमिक बच्चों की संख्या लगातार जोकीहाट बाजार, हड़वा चौक, भेमड़ा चौक, बगडहरा हाट, उदा हाट, चरघटिया चौक के दुकानों, होटलों में देखने को मिल जाएंगे। इस संबंध में कई होटल मालिकों से पूछने पर बताया कि मजदूरों को पलायन दिल्ली, पंजाब हो गया है। जो मजदूर घर में हैं वे काफी मजदूरी मांगते हैं, क्या करें? मजबूरी में बच्चों से काम लेना पड़ता है। उधर बढ़ते बाल श्रमिक के सिलसिले में पूछे जाने पर बीडीओ मो. सिकन्दर ने बताया कि जल्द ही प्रखंड के सभी होटलों, चाय की दुकानों को चिन्हित कर बालश्रम कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

नवमी की नवोदय की हुई जांच परीक्षा


अररिया : जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया आरएस के वर्ग नवम में रिक्त सीट के विरुद्ध नामांकन के लिए रविवार को विद्यालय परिसर में जांच परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस परीक्षा में कुल 79 छात्र-छात्र शामिल हुए। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन के स्तर से वरीय उप समाहर्ता विधान चन्द्र यादव दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थे।