Monday, October 31, 2011

छठ को ले घाटों की सफाई व तैयारी चरम पर



अररिया : लोक आस्था के महान पर्व छठ को ले कर तैयारियां जोरों पर हैं। समाज का हर आम ओ खास इस तैयारी में अपने अपने तरीके से जुटा है। प्रशासन की ओर से दो प्रमुख पूजन स्थलों पर साफ सफाई का कार्य देखने को मिला। वहीं, व्रती परिवारों के युवा अपनी ओर से नदी व नहर के घाटों की तैयारी व सजावट में लगे नजर आये। एसडीओ व नप के कार्यपालक पदाधिकारी शहर में घूम घूम कर छठ व्रतियों के लिए की जा रही व्यवस्था का मुआयना करते नजर आये।
रविवार को कोसी की अररिया ब्रांच कैनाल (एबीसी) में प्रशासन द्वारा जेबीसी मशीन लगाकर घाटों को समतल बनाने का काम जोर शोर से किया गया। वहीं, इसी जगह मछुआरों के दो समूह नहर में जाल डाल कर कजली व घास पात की सफाई करते नजर आये। इस स्थन पर नगर परिषद का सफाई वाहन भी काम में लगा दिखा।
परमान नदी जाने के मार्ग में भी सफाई का कार्य जोरशोर से प्रारंभ किया गया।
छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरियाली मार्केट के निकट एवं राम नारायण श्रीवास्तव के घर के सामने दो कच्ची कल्वर्ट बनाए गए हैं। वहीं, वार्ड नंबर पांच व छह में कृत्रिम घाटों का निर्माण भी किया गया है।
एसडीओ डा.विनोद कुमार तथा नप के इओ राकेश झा ने छठ घाटों का भ्रमण करने के बाद बताया कि प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों की सफाई, पेय जल व कपड़ा बदलने के लिए पर्दाघर की व्यवस्था की गयी है।
साइड स्टोरी
छठ को ले 62 पर्दाघर व 10 चापाकल की व्यवस्था: इओ
अररिया, संवाद सूत्र: नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश झा के अनुसार छठ व्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों पर कुल दस चापाकल की व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को पेयजल की दिक्कत न हो।
उन्होंने बताया कि दोनों प्रमुख छठ स्थलों पर व्रतियों के लिए कुल बासठ पर्दाघर बनाये जा रहे हैं। इससे खास कर व्रती महिलाओं को वस्त्र बदलने में दिक्कत नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment