अररिया : नहाय खाय और कदुआ भात के सादे भोजन के साथ लोकआस्था का महापर्व छठ रविवार को प्रारंभ हो गया।
खरना का पवित्र व्रत सोमवार को होगा। इधर, पवित्र स्नान के बाद लोगों ने बाजार में जरूरी पूजन सामग्रियों की जम कर खरीदारी की।
नहाय खाय का आयोजन श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ किया तथा इस अवसर पर विभिन्न नदियों व जलाशयों में छठी मईया को स्मरण करते हुए स्नान को डुबकी लगायी।
अररिया में मुख्य रूप से दो स्थलों पर छठ व्रतियों का जमावड़ा लगने की संभावना है। शहर के पूर्व व उत्तर हिस्से में बसे श्रद्धालु परमान नदी तट पर सूर्यदेव को अर्घ्य प्रदान करेंगे। वहीं, शिवपुरी, ओमनगर व पश्चिम हिस्से के मुहल्लों में रहने वाले श्रद्धालु एबीसी नहर में अर्घ्य देंगे। इसके अलावा कई अन्य तालाबों व जलाशयों में भी सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की गयी है। मौके पर होने वाली भीड़भाड़ से बचने के लिए कुछ श्रद्धालुओं ने अपने घर की छत पर ही जलाशय बना डाला है।
इधर, स्नान व सादे भोजन के उपरांत छठ व्रती अब खरना की तैयारी में जुट गये हैं। श्रद्धालु स्त्री पुरुषों ने रविवार को पवित्र जलाशयों में स्नान के बाद बाजार में फल, कंद, गन्ना सहित अन्य जरूरी पूजन सामग्रियों की जम कर खरीदारी की।
ज्ञात हो कि खरना में गुड़ की खीर बनायी जाती है। वहीं, पूरी पवित्रता के साथ तैयार किये गये गेहूं के आटे से पूरी, ठेकुआ, खजूर व रोटियां बनायी जाती है और व्रती स्त्री पुरुष व अन्य श्रद्धालु इसे पूर्ण आदर के साथ ग्रहण करते हैं।
0 comments:
Post a Comment