अररिया : इसके कारण क्या हैं यह तो कोई मार्केट एक्सर्ट ही बता पायेगा, लेकिन इस बार के छठ में पवित्र नारियल कौड़ी के भाव बिक रहा है।
विगत साल जहां नारियल 40 से 50 रुपये प्रति पीस के भाव से बिका था, वहीं इस बार यह मात्र 10 से 15 रुपये के भाव में बिक रहा है। इससे किसानों व व्यवसायियों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है।
आखिर इस गिरावट की वजह क्या है? इस संबंध में पूछे जाने पर व्यवसायी टुनटुन गुप्ता ने बताया कि कटिहार से बड़ी संख्या में नारियल की आवक हुई है। जिसके चलते दाम में कमी आ गयी है। वहीं, व्यवसायी बालदेव साह ने बताया कि अब कटिहार से चेन्नई व दक्षिण भारत के अन्य स्थानों के लिए सीधी ट्रेन सेवा प्रारंभ हो गयी है। इस मार्ग से बड़े पैमाने पर नारियल आया है। वहीं एक अन्य व्यवसायी श्याम लाल भगत ने बताया कि इस बार पर्व में केरल से बड़ी मात्रा में नारियल की आमदनी हुई है, जिसके कारण भाव में गिरावट देखी जा रही है।
0 comments:
Post a Comment