पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला प्रागंण में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में बीते मंगलवार से आयोजित रामचरित मानस व गीता प्रवचन का समापन शनिवार को हो गया। समापन समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शनिवार को प्रवचन के दौरान गुरु की महत्ता पर स्वामी कपिल देवानंद जी महाराज ने प्रकाश डाला। इस क्रम में उन्होंने कहा कि गुरु के बिना प्रभु की प्राप्ति संभव नहीं है। जिस प्रकार एक वैज्ञानिक समीकरण के मुताबिक जब तक हाईड्रोजन व आक्सीजन के बीच परमाणुओं का संयोजन नहीं होता तब तक जल नहीं बनता। ठीक उसी प्रकार आत्मा व परमात्मा के बीच में जब तक गुरु रूपी परम शक्ति नहीं आ जाता अर्थात जब तक गुरु का जीवन में समावेश नहीं होता तब तक देहधारी नर-नारियों को ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती।
साक्षात परमात्मा के आसन पर विराजमान समय के पूर्व सद्गुरु ही मानव के शरीर रूपी प्रयोगशाला में ईश्वर का दर्शन कराकर जीवन को पूर्ण बनाता है। वहीं से हमारे जीवन में आध्यात्म का प्रवेश होता है जिसे महापुरुषों ने मानव कहा है। इस क्रम में साध्वी सुजाता भारती ने जीवन में गुरु कीं अनिवार्यता तथा गुरु की कसौटी पर विस्तृत चर्चा की। साथ हीं साध्वी दीपा भारती ने उपस्थित हजारों की भीड़ को अपने मधुर कंठ से सुमधूर भजन व प्रार्थना से भाव-विभोर कर दिया।
वहीं शनिवार को समापन समारोह का दीप प्रज्वलित कर समापन करने वालों में वीजेन्द्र साह, सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव, अशोक झा, दयानंद चौधरी, रमानंद मंडल, मंगलचंद भगत, शोभा वि., राजेन्द्र गुप्ता, श्याम लाल साह आदि शामिल है।
वहीं दिव्य ज्योति जागृति के सौजन्य से आयोजित पांच दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने आमजनों का आभार भी व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment