Sunday, November 20, 2011

मानदेय भुगतान को ले बाल श्रमिक विद्यालय के शिक्षक करेंगे आंदोलन


अररिया : राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों की एक बैठक शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित की गई जिसमें लंबित मानदेय के भुगतान पर चर्चा हुई।
बैठक के उपरांत शिक्षकों ने बताया कि जिले में 89 विद्यालय कार्यरत हैं जिनमें मात्र 54 विद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों का भुगतान मार्च 2009 तक किया गया है। जबकि 35 विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों को अब तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षकों ने बताया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण उनके मानदेय का भुगतान लंबित है जबकि 3 जनवरी 11 को ही जिले को आवंटन मिल चुका है। शिक्षकों ने बताया कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण ही जिले के सैकड़ों बच्चे होटल, ढाबा, चाय की दुकान, ईट भट्ठा, प्लाई मील व सड़क निर्माण आदि में काम करने को विवश हैं। शिक्षकों ने बताया कि आवंटन व अन्य मुद्दों से संबंधित सूचना भी सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत डीएम से मांगी गयी, परन्तु आज तक सूचना नहीं मिली। शिक्षकों ने दिसम्बर तक सभी समस्याओं का समाधान करने की मांग जिला प्रशासन से की है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
बैठक में मो. मुस्ताक आलम, सुरेश कुमार विश्वास, मो. शमीम अख्तर, पूनम नंद कुलियार, अनिल कुमार, उमेश प्रसाद साह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment