Tuesday, January 17, 2012

डाक्टरों की कमी से लोगों को परेशानी


सिकटी (अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में डाक्टरों की कमी के कारण आम लोगों परेशानी हो रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मात्र दो डाक्टरों के भरोसे ही चल रहा है। अस्पताल में दो नर्स हैं जो सप्ताह में तीन दिन फील्ड वर्क पर रहती हैं।
डाक्टर की कमी के कारण क्षेत्र के लोग मरीजों का इलाज अररिया व पूर्णिया में कराने को विवश रहते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक लिपिक, एक महिला स्वास्थ्य प्रदर्शिका, चार आदेशपाल व बीएचएम कार्यरत हैं, लेकिन उनका कोई पता नही है। वहीं, जेनरेटर की आउट सोसिंग नियमित नही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है जिससे महिला रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डा.जमील अहमद ने पूछने पर बताया कि चिकित्सक व कर्मी के कमी के कारण अन्य कार्यो में भी परेशानी उठानी पड़ती है।

0 comments:

Post a Comment