Tuesday, January 17, 2012

10 लाख से अधिक का अवैध शराब बरामद


बसैटी (अररिया) : पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने सोमवार को रानीगंज में करीब आधा दर्जन स्थानों पर छापेमारी कर 10 लाख से अधिक का अवैध देशी व विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने पांच लोगों को भी हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। एसपी के निर्देश पर दो गोदामों को भी सील कर दिया गया है। पुलिस ने बरामद शराब उत्पाद विभाग को सौंप दी है तथा उसकी जांच कराने को कहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उत्पाद अधीक्षक आनंद कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक अशरफ जमील ने बताया कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि शराब नकली है या नहीं।
मिलावटी शराब एवं अवैध भंडारण किए जाने की गुप्त सूचना पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने रानीगंज में शराब के गोदामों व दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने काफी मात्र में अवैध शराब बरामद किया। बरामद शराब की कुछ बोतलों पर वैच नंबर व लेबल का भी पता नहीं चल पा रहा था। एसपी ने बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग दस लाख रुपये बताया है। बरामद शराब आबकारी विभाग को जांच के लिए सौंपा गया है। एसपी ने भारी अनियमितता की आशंका पर वहां के दो गोदामों को भी सील करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। हिरासत में लिए गए विनोद पासवान, अजित सिंह व अजीत कुमार आदि से पूछताछ की जा रही है। वहीं उत्पाद विभाग के अधीक्षक आनंद कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक अशरफ जमील ने बताया कि बरामद शराब को जांच में भेजा जाएगा। छापामारी अभियान में एसपी के साथ रानीगंज थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक ललन पांडे तथा एसटीएफ की टीम शामिल थी।

0 comments:

Post a Comment