Tuesday, January 17, 2012

खाद की मनमानी कीमत से किसान परेशान

बथनाहा: एसएसबी द्वारा सीमा पर कड़ाई के बाद बथनाहा जैसे छोटे बाजारों में खाद की कालाबाजारी शुरू हो गयी है। जहां थोक एवं खुदरा खाद विक्रेताओं के द्वारा मनमाने कीमत पर खाद बेचा जा रहा है। क्षेत्र के किसान बताते हैं कि उन्हें अधिक कीमत पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि खुदरा विक्रेताओं की शिकायत है कि उन्हें थोक विक्रेता ही उंची कीमत पर खाद देते हैं तो वह सस्ता कहां से बेचेंगे। इस बाबत पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि खाद की जिले में कोई किल्लत नहीं है तथा खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उंची कीमत पर खाद बेचना गैरकानूनी है और पकड़े जाने पर उन्हें दंडित किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment