Tuesday, January 17, 2012

देश की सुरक्षा में आम लोगों का सहयोग आवश्यक : एकेसी


जोगबनी (अररिया) : एसएसबी व ग्रामीणों के बीच समन्वयक स्थापित किये जाने को ले सोमवार को सेनानायक एकेसी सिंह की अध्यक्षता में जोगबनी वार्ड संख्या दस में एक बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर सेनानायक श्री सिंह ने कहा कि सीमाक्षेत्र में आम लोगों के साथ राष्ट्र की सुरक्षा का दायित्व एसएसबी के कंधे पर है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से अगर कोई भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि की जानकारी मिलती हो तो इसकी सूचना तुरंत एसएसबी को दें। क्योंकि सीमा क्षेत्र को सुरक्षित रखने में उनका सहयोग अहम है। इस मौके पर उन्होंने लोगों को जागृत करते हुए कहा कि आप अपने अधिकार व हक को समझें और सरकार द्वारा दिये जा रही सुविधा का लाभ उठायें।
उन्होंने सीमा क्षेत्र के लोगों की समस्या को सुनने के बाद कहा कि एसएसबी कैंप में आप अपना स्वास्थ्य चिकित्सकों से दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में भी एसएसबी बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रही है। ताकि इस क्षेत्र के बच्चे शिक्षित हो अपने भविष्य को संवार सके। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि अगर कोई परेशानी होती है तो हमें काल करें। इस मौके पर नेपाल के सअनि के खड़का, नप उपाध्यक्ष रामसकल यादव, इंदु देवी, भिखारी यादव, देवनारायण चौधरी तथा एसएसबी के जोगबनी प्रभारी नंगराम कहा सहित पचास से उपर ग्रामीण व एसएसबी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment