Tuesday, January 17, 2012

गन्ना कृषकों को मिला प्रशिक्षण


जोगबनी (अररिया) : बिहार सरकार द्वारा गन्ना कृषि को प्रोत्साहन हेतु सहायक निदेशक ईख विकास पूर्णिया के सौजन्य से विगत दिनों खजुरबाड़ी प्रा. विद्यालय जोगबनी के प्रागंण में गन्ना कृषकों को प्रशिक्षण दे उन्नत कृषि के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बतलाया।
इस अवसर पर गन्ना विकास के सहायक निदेशक शब्बीर अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा गन्ना कृषि के विकास हेतु कृषकों को बीज एवं क्रय परिवहन अनुदान 125 रुपये प्रति क्विंटल, गुड़ बनाने की सामग्री हेतु बीस हजार रुपये, वर्मी कम्पोस्ट इस्तेमाल करने पर 90 प्रतिशत एवं दवाई में 50 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। गन्ना के कृषि हेतु वैज्ञानिक तरीके से खेती कृषि विज्ञान केन्द्र अररिया के कार्यक्रम समन्वयक अश्वनी कुमार साह ने ईख रोप की श्रीविधि व ईख में अंतरवर्ती खेती की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। वहीं कीट वैज्ञानिक डा. जावेद इदरीश ने गन्ना में लगने वाली कीट व व्याधी की विस्तृत रूप से जानकारी दिया। इस मौके पर कृषकों ने गन्ना की खेती में होने वाले समस्या को रखा। इस मौके पर प्रभारी ईख फोरम के राजकुमार दास, मो. रजानूर तथा कृषक इन्द्रलाल साह, हरिशचन्द्र यादव, अधिक लाल राम सहित दर्जनों कृषक मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक सच्चिदानंद साह ने किया।

0 comments:

Post a Comment