Wednesday, February 8, 2012

एबीएम सिकटी पथ की सुध नहीं


सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड की पूरी आबादी एक बड़ा हिस्सा आजादी के बाद से एक अदद सड़क के लिए तरस रहा है। लोगों को यह सवाल ज्यादा साल रहा है कि आजादी के बाद से अब तक कोई भी सांसद या विधायक एवीएम सिकटी सड़क का कोई ने सुधि नहीं ली। यही वजह है कि यहां के लोग जहां सरकार के विकास के दावों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है एबीएम सिकटी सड़क स्थित रानी पुल, बीड़ी पुल, कसेला पुल, सलाईगढ़ पुल सहित दर्जनों पुल क्षतिग्रस्त हैं। आवागमन इन्हीं पर हो रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
क्षेत्र के लोग लंबे अर्से से एबीएम सिकटी सड़क व क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत की मांग भी करते रहे है। मगर विडंबना है कि एवीएम सिकटी सड़क व क्षतिग्रस्त पुल अधर में लटका है। यहां से जो भी राज नेता जीतकर गए उनके द्वारा केवल आश्वासनों की फुलझड़ी ही दिखाई गयी।

0 comments:

Post a Comment