Wednesday, February 8, 2012

सत्संग से होती है अंधकार से प्रकाश की यात्रा: हरिनंदन बाबा


नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज संतमत सत्संग योगाश्रम में चल रहे मास साधना शिविर का समापन मंगलवार को दुर्गा मंदिर प्रांगण में हो गया। समापन समारोह के अवसर पर आये संतमत सत्संग के वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा ने अपने प्रवचन से धर्म प्रेमियों को जागृत किया। उन्होंने कहा कि महर्षि मेंही जी महाराज के दिये विचारों पर मनुष्य के चलने से मनुष्य अपने अंदर चेतना जागृत कर सकता है और विचारों पर चलने से ही मनुष्य पारिवारिक, राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक जीवन पाता है। मनुष्य अपनी चेतना वृत्ति को जागृत कर सभी दुख को मिटा सकता है। सत्संग का मुख्य उद्देश्य अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना होता है। इस अवसर पर आए संतमत सत्संग के वर्तमान आचार्य हरिनंदन बाबा से कुल 71 महिला पुरूषों ने भजन भेद लिया तथा प्रमोद बाबा से कुल 150 महिला पुरूषों ने भजन भेद लेकर संतमत के दिये विचारों पर चलने का संकल्प लिया। इस मास साधना शिविर सत्संग में हरिनंदन बाबा कुप्पाघाट, प्रमोद बाबा, बालानंद बाबा, झिगरू बाबा आदि ने अपने अपने प्रवचन दिया। मौके पर हजारों की संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालुओं, धर्मप्रेमियों ने बाबा के प्रवचन को सुना तथा साधना केंद्र में आयोजित भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयनंदन यादव, तेजनारायण यादव, सूर्य नारायण यादव, नारायण यादव, योगेन्द्र यादव, दिनेश यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई।

0 comments:

Post a Comment