Wednesday, February 8, 2012

नहीं रुक रहा एड्स का प्रसार, लगातार बढ़ रहे मरीज


कुसियारगांव (अररिया) : जिले में एड्स का प्रसार रूकने का नाम नही ले रहा है। नाको के ग्रेड ए में शामिल जिला अररिया में एड्स को ले समय-समय जागरूकता अभियान के तहत सरकारी व कई गैर सरकारी संगठन कार्य कर रहे है। इसके बावजूद यहां एड्स रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
एड्स मरीजों के बढ़ रही संख्या के मद्देनजर नाको और बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने यहां एक बड़ी परियोजना प्रारंभ करने की बात कही है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बीते वर्ष 2011 में जनवरी से दिसंबर तक 14311 लोगों की काउंसिलिंग की गयी। इनमें से 9028 का ब्लड टेस्ट किया गया जिसमें से एचआइवी संक्रमित 65 रोगियों की पहचान की गयी है।
इस संबंध में प्रभारी सिविल सर्जन डा. अखलेश शर्मा ने बताया कि उक्त रोग की रोक थाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। साथ ही ऐसे रोगियों की पहचान के लिए भी सतत प्रयास किए जा रहे है। ताकि उन्हें समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके, उन्होंने बताया कि हाल ही में सदर अस्पताल व रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में एड्स पीड़ित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है। जो अबतक एचआईवी संक्रमित रोगियों की संख्या लगभग 192 तक पहुंच चुकी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस रोग से बचने के लिए निरोध का इस्तेमाल जरूरी है साथ ही दूसरे का लगाया सीरिंच से इंजेक्शन नही लेना चाहिए, ब्लड से लगे कोई भी औजार से दूसरे को कटाई व सिलाई नही होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस दवा के लिए पीड़ितों को भागलपुर जाना पड़ता था वह अब अररिया सदर अस्पताल के एड्स विभाग में उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment