नरपतगंज (अररिया) : कोसी महासेतु का केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डा सीपी जोशी के उद्घाटन के बाद जहां मिथिला व पूर्वाचल आपस में जुड़ जायेंगे, वहीं एन एच 57 के खुल जाने से मिथिला क्षेत्र के लिए यातायात का सर्व सुलभ कनेक्शन उपलब्ध हो जायेगा। हालांकि पथ में पुल व एप्रोच का काम अब भी बांकी है।
मंत्री द्वारा उद्घाटन के बाद इस रूट में गाड़ियों की भरमार हो जाएगी। हालांकि सिमराही बाजार से नरपतगंज प्रखंड के पंचगछिया चौक गैमन इण्डिया के स्टोक यार्ड नंबर-227 तक लगभग 40 किलोमीटर की लंबाई में कई काम होना अभी भी बाकी है। सड़क के इस स्ट्रेच में कई बड़े पुल व दो आरओवी के साथ कई छोटी पुलिया के अलावा सड़क में मिट्टी भराई वर्क होना शेष है। प्राप्त जानकारी अनुसार बैलही धार, छुरछुरिया धार, मिरचाईया धार, गैड़ा धार, खर्रा धार में पुल अभी बन रही है। पुरब टोला पूल, थलहा पूल तथा नरपतगंज बाजार से पश्चिम तेल डीपो के पास दो पुलों में काम अभी चल रहा है। दूसरी तरफ आरओबी अन्तर्गत नरपतगंज रेलवे गुमटी तथा ललितग्राम क्वाटर चौक स्थित ओवरब्रिजों का काम अभी शुरू भी नहीं हुआ है। वहीं एनएचएआई द्वारा नरपतगंज बाजार की भूमि का अधिग्रहण कर गैमन को नहीं सौंपा गया है।
सूत्र बताते है कि इन 40 किमी पथ व पुल के निर्माण में सुस्ती का कारण लोकल व्यक्तियों को ठेका देना बताया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment