Sunday, June 17, 2012

अपराध गोष्ठी में नौ थानाध्यक्षों को अल्टीमेटम, हो सकता है निलंबन


अररिया : बीते छह माह के अंदर शुक्रवार को शायद यह पहली अपराध गोष्ठी थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक के तेवर तल्ख थे। केस निष्पादन की सुस्ती पर एसपी शिवदीप लांडे ने नौ थानाध्यक्षों को कड़ी फटकार लगाते हुए कारण पृच्छा जारी की है। एसपी ने ऐसे सभी सुस्त थानाध्यक्षों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इधर, एक सहायक सब इंस्पेक्टर को केस का प्रभार नहीं देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिन थानाध्यक्षों को स्पष्टीकरण पूछा गया है उनमें जोकीहाट, सिकटी, मदनपुर, आरएस, फारबिसगंज, नगर थाना,जोगबनी, भरगामा एवं सिमराहा शामिल हैं।
शुक्रवार को बैठक के बाद एसपी ने बताया कि निर्धारित समय तक यदि स्पष्टीकरण नही आता है तो ऐसे एसएचओ निलंबित कर दिए जायेंगे। वहीं अररिया आरएस से रेल विभाग ने विरमित हुए एएसआई बलराम पासवान को केस का प्रभार नही देने के आरोप में निलंबित कर दिया है। एसपी ने गोष्ठी में निर्देश जारी किया है जो पुलिस कर्मी केस एवं माल खाना का प्रभार अब तक नही सौंपे है, वे अविलंब अपने कर्तव्यों को पूरा कर लें, अन्यथा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय है। एसपी ने गोष्ठी में पिछले माह के अपराध रिकार्ड को भी सार्वजनिक किया। उन्होंने बताया बीते माह कोई भी लूट, डकैती की घटना घटित नही हुई है। लेकिन कुछ चोरी के मामले दर्ज किए गए है। एसपी ने ऐसे मामलों के नियंत्रण पर भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए है।

0 comments:

Post a Comment