Sunday, June 17, 2012

पैक्स में गेहूं खरीद को ले बैठक आज


भरगामा (अररिया) : पैक्स के द्वारा धान की तर्ज पर रबी फसल गेहूं की खरीद प्रारंभ करने की घोषणा के बाद किसानों में हर्ष है। बीएओ के अनुसार इस संबंध में शनिवार को जिला मुख्यालय में सभी पैक्स अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है जिसमें खरीद प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया जायेगा।
सरकारी घोषणा के आलोक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि 16 जून को जिला मुख्यालय में गेहूं खरीद को लेकर होने वाली पैक्स अध्यक्षों की बैठक में गेहूं की खरीद तथा आगे की तमाम प्रक्रियाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जानी है। उन्होंने बैठक के उपरांत तत्काल गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दिए जाने की बात कही।
हालांकि पैक्स द्वारा गेहूं की खरीद प्रारंभ करने से भी छोटे किसानों को फायदा मिलने की संभावना कम ही है। मंझले व आर्थिक रूप से कमजोर किसान उंचे लागत से तैयार फसल को औने-पौने भाव में बेचने पर विवश हैं। वहीं छोटे वर्ग के अधिकांश किसान अपनी तैयार फसल (गेहूं या मकई) को औने-पौने भाव में बेच भी चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment