Monday, July 2, 2012

विकास से दूर है जठा मुसहरी

बसैटी (अररिया) : भले ही सरकार महादलित समुदाय के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चला रही है। परंतु रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित महादलित टोला जठा मुसहरी आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर हैं। लगभग दो सौ घरों बी आबादी वाले इस गांव में लोग बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा अन्य जन कल्याण कारी योजनाओं से लोग महरूम हो रहे हैं। गांव वासी रामदेव ऋषिदेव, समतुल्या देवी, नन्देव ऋषिदेव, मुसहरीनीयां देवी आदि बताते हैं कि पंचायत चुनाव के समय प्रत्याशी वोट के लालच में बिजली का खंभा लगाए जरूर थे परंतु आज तक बिजली नही पहुंची। गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है जिसमें मात्र दो शिक्षक कार्यरत हैं। जिसका विद्यालय का कोई समय ही निर्धारित नही है। करीब दो दर्जन लोगों को इंदिरा आवास मिला परंतु अधिकांश राशि बिचौलियों के पाकेट गर्म करने में चले गये। वृद्धापेंशन विधवा पेंशन योजना मानों बेईमानी हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव जाने के लिए एक सड़क भी नसीब नही है। पगडंडी के सहारे लोग गांव जाते हैं। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार सारी योजनाओं को संचालन किया जाता है। उन्होंने स्वयं उस गांव में जाकर समस्याओं से अवगत तथा बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment