Sunday, July 1, 2012

अतिक्रमण व जाम बनी जोकीहाट की पहचान


जोकीहाट(अररिया) : अररिया-बहादुरगंज सड़क मार्ग पर जोकीहाट हाईस्कूल चौक से कॉलेज चौक के बीच अतिक्रमण व जाम से यात्री वाहनों को यातायात में काफी कठिनाई होती है। ग्रामीणों एवं वाहन चालकों द्वारा कई बार अंचलाधिकारी एवं स्थानीय थानों में शिकायत की गई लेकिन न तो सीओ के स्तर से और न ही थाने के स्तर से आज तक कोई कार्रवाई की गई। अतिक्रमण के कारण अधिकांश इन सड़कों व चौक चौराहों पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। टैम्पों चालक तो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मुख्य सड़कों
पर ही अपने अपने टेम्पों लगाकर रखते हैं। टेम्पों चालकों के डर से आम लोग कुछ बोलने से कतराते हैं। अररिया बहादुरगंज मुख्य सड़क पर ही मवेशी और बकरी हाट लगता है जिससे जाम की समस्या आम हो गई है।
कुछ ऐसा ही नजारा जोकीहाट रेफरल रोड का है जहां दुकानदारों का बोलबाला है। खासकर रविवार और बुधवार के दिन रोड पर ही हटिया लगता है। चार पहिया वाहन तो क्या दुपहिया वाहनों का बाजार होकर गुजरना टेढ़ी खीर लगता है। इसी तरह मदरसा रोड, रामजानकी मंदिर रोड एवं मस्जिद रोड की स्थिति अतिक्रमण के कारण काफी दयनीय हो गई है। बाजारवासियों ने डीएम एम सरवणन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment