फारबिसगंज (अररिया) : बाबा रामदेव एक खुली किताब हैं और उन्होंने किसी से कुछ भी नही छिपाया है। विदेशों में उनके जो भी केंद्र हैं वे दान में मिली हुई है जो कि सर्वनिष्ठ हैं।
उक्त कथन हैं पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के योगाचार्य सह भारत स्वाभिमान के प्रचार-प्रसार विभाग के स्वामी अग्निवेश के। शनिवार को शहर के पारख भवन स्थित पतंजलि आरोग्य केंद्र में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बाबा रामदेव के विदेशों में स्थित केंद्र तथा कथित संपत्ति के मुद्दे पर पूछे जाने पर स्वामी जी ने उक्त बातें कही। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव के सहचर स्वामी अग्निवेश ने बताया कि आगामी 9 अगस्त को दिल्ली में विदेशी बैंकों में रखे काला धन के वापसी के लिए एक वृहद आंदोलन का शंखनाद बाबा रामदेव द्वारा किया जायेगा। जिसके प्रचार प्रसाद एवं जन-जन तक इसकी रूपरेखा की जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य जारी है। इसके तहत उनके द्वारा अररिया जिला के गांव-गांव का दौरा कर इस जनहितकारी आंदोलन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वामी जी ने बताया कि बाबा रामदेव एवं भारत स्वाभिमान की मांग है कि विदेशी काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित की जाए, ताकि भारत के छह लाख अरसठ हजार तीन सौ पैंसठ ग्रामों को एक आदर्श ग्राम के तौर पर रूपांतरित किया जा सके। कहा कि इस जनान्दोलन में मीडिया का सहयोग भी आवश्यक है।
उन्होंने समान शिक्षा व्यवस्था एवं योग और प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ एवं सक्रिय रहने की भी वकालत किया। प्रेस वार्ता में उनके साथ पूर्ण कालीक सेवाव्रती जीवन दानी प्रफुल्ल कुमार, अनव्रति जनार्दन दास पारखी, पूर्व शिक्षक मोहन लाल मेहता भी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment