फारबिसगंज (अररिया) : नाबालिग नौकरानी हत्याकांड कई तरह की जांच के दायरे में हैं। चिकित्सक के घर का सीसी टीवी कैमरा जब्त करने के बाद पुलिस ने नौकरानी विमला के वस्त्रों को भी जब्त कर लिया है। इन वस्त्रों को फारेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने कहा कि विमला के वस्त्रों को जांच के लिये भेजा जायेगा। जिससे दुष्कर्म की संभावनाओं की जांच हो जाएगी। गौरतलब हो कि शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आशुतोष कुमार के आवास पर पिछले करीब चार वर्ष से खैरखां गांव की 15 वर्षीय विमला नौकरानी की काम कर रही थी। 27 जून की सुबह विमला का शव डाक्टर के आवास के बगल से ही सुल्तान पोखर से बरामद किया गया था। बताया जाता है कि डा. आशुतोष कुमार 27 जून की सुबह ही सपरिवार शहर से गायब हैं। जिसके बाद से पुलिस डाक्टर उसकी पत्नी तथा कंपाउंडर को ढूंढ रही है। बताया जाता है कि 26 जून की रात डाक्टर एक पार्टी में भी शामिल हुए थे। जबकि विमला रात भर चिकित्सक के आवास से गायब थी। नौकरानी को किसने गायब किया। सुल्तान पोखर के पानी तक कैसे पहुंची? उसकी कथित हत्या किस प्रकार अंजाम दिया गया? कुछ सवाल है जो पुलिस की जांच का केंद्र बिंदु है। विमला हत्याकांड को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। विमला के परिजनों के अनुसार चिकित्सक के घर पर विमला की पिटायी भी की जाती थी। आखिर ऐसी क्या वजह थी कि विमला डाक्टर के घर शोषण का शिकार हो रही थी। सीसी टीवी फुटेज की जांच से भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की पुलिस को उम्मीद है।
0 comments:
Post a Comment