Tuesday, July 3, 2012

बीआरपी का आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ


अररिया : प्रखंड संसाधन केन्द्र अररिया में सोमवार को जिला के नव चयनित प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) के चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से क्षमता विकसित होती है। मौके पर बीईओ विजय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों से धैर्यपूर्वक एवं पाबंदी के साथ प्रशिक्षण लेने की बात कही।
इस शिविर में जिले के सभी नौ प्रखंडों से 45 बीआरपी हिस्सा ले रहे हैं। बीआरपी प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप रामचन्द सिंह, ओम प्रकाश आनंद मोहन, राज नंदन पोद्दार आदि ने भाग लिया। मौके पर संभाग प्रभारी समर विजय सिंह, शिक्षक सज्जाद आलम, अभिषेक रंजन, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment