Monday, July 2, 2012

पिठौरा में ओपी बनाने की मांग

नरपतगंज(अररिया) : सुपौल अररिया जिला की सीमा के आसपास अवस्थित फतेहपुर पिठौरा के गांव में ओपी बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अंतरजिला में अपराध कर अपराधी गोड़राहा, कुशमौल आदि गांव में जाकर शरण लेते हैं। परिणामस्वरूप ग्रामीण सहमे रहते हैं। खासकर इन दिनों अपराधियों के भय से रातभर जागकर ग्रामीण पहरेदारी कर रहे हैं। वहीं नरपतगंज थाना पंद्रह किमी की दूरी पर है। पिठौरा नरपतगंज प्रखंड के दक्षिण क्षेत्र के मिडिल क्षेत्र है। पूर्व में भी प्रखंड के पंचायत समिति की बैठक से पास करवा कर जिला में पिठौरा में ओपी बनाने की मांग की गयी थी। ग्रामीणों का कहना है कि ओपी बनने से अपराधियों पर अंकुश लगेगा। मिरदौल के पूर्व मुखिया हेमेन्द्र सिंह, गोखलापुर के जियाबुल रहमान, पिठौरा के जैनुल हक, फतेहपुर के सियाराम भंडारी, तामगंज के लालो मंडल आदि ने एसपी से पिठौरा में ओपी खोलने के लिए मांग की है।

0 comments:

Post a Comment