फारबिसगंज(अररिया) : एनएचएआई के देशव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला में सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी बैनर पोस्टर लगाए तथा वाहन चालकों को पंपलेट बांटे गये। एनएचएआई की सड़क निर्माण से जुड़े कंसलटेंट यूनिटार्न के टीम लीडर प्रशांत कुमार ने बताया कि बीते 22-23 दिसंबर को पटना में एनएचएआई के बिहार प्रभारी वीबी सिंह द्वारा आरओ आफिस में बैठक में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया था। इस वर्ष एक से सात जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिसमें परियोजना निदेशक शमीम अहमद, कंसलटेंट टीम लीडर प्रशांत कुमार, सीनियर पुल अभियंता मनोज चौधरी, संवेदक के प्रतिनिधि उमेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। श्री कुमार ने कहा कि सड़कों पर वाहन चलाते समय चालक लापरवाही बरतते हैं जिस कारण दुर्घटनाएं अधिक होती है। थोड़ी सी सावधानी से दुर्घटनाओं का कम किया जा सकता है। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक है।
सुरक्षा के बचाव-शराब पीकर और तेज गति से वाहन न चलाये। वाहन चलाते समय सेलफोन का प्रयोग न करें बस जीप की छतों पर यात्रा न करें। वाहन चलाते समय अधिक सावधानी बरते।
0 comments:
Post a Comment