फारबिसगंज(अररिया) : महिला बुनकरों द्वारा जूट एवं नारियल के खोल से बनी सामग्रियों का काली पूजा मेला परिसर में लगाये गये प्रदर्शनी के तीसरे दिन मंगलवार को फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार दास ने निरीक्षण कर महिलाओं के कारीगरी पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए इस तरह के प्रदर्शनी से कारीगरों को मुकाम मिलने की बात कही। उन्होनें कहा कि जूट एवं नारियल के रेशा के खोल से जिस प्रकार के कारीगरी का उदाहरण महिला बुनकरों ने दी है। यह प्रशंसनीय है। नाबार्ड संपोषित आदर्श रहनुमा संस्थान के निर्देशन पर हस्तकरघा महिला बुनकरों द्वारा अररिया के सिकअी में निर्मित सामग्रियों का उक्त जिला स्तरीय प्रदर्शनी व सेल स्टाल में बीडीओ के निरीक्षण के समय मेला के ठेकेदार उमाशंकर भगत, मेरियम सर्कस के प्रबंधक रघुनाथ दत्त आदि ने भी प्रदर्शनी में लगे सामग्रियों का अवलोकन कर इसकी कारीगरी की भूरि भूरि प्रशंसा की। इधर बीडीओ ने कहा कि इससे बुनकरों के आर्थिक, सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आयेगा। साथ ही महिला के स्वावलंबन की भावना बढ़ेगी। बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नाबार्ड संपोषित योजनाओं से जहां स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं आर्थिक बदहाली भी दूर होगी।
Wednesday, February 8, 2012
बीडीओ ने जूट सामग्री प्रदर्शनी का किया निरीक्षण
फारबिसगंज(अररिया) : महिला बुनकरों द्वारा जूट एवं नारियल के खोल से बनी सामग्रियों का काली पूजा मेला परिसर में लगाये गये प्रदर्शनी के तीसरे दिन मंगलवार को फारबिसगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार दास ने निरीक्षण कर महिलाओं के कारीगरी पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए इस तरह के प्रदर्शनी से कारीगरों को मुकाम मिलने की बात कही। उन्होनें कहा कि जूट एवं नारियल के रेशा के खोल से जिस प्रकार के कारीगरी का उदाहरण महिला बुनकरों ने दी है। यह प्रशंसनीय है। नाबार्ड संपोषित आदर्श रहनुमा संस्थान के निर्देशन पर हस्तकरघा महिला बुनकरों द्वारा अररिया के सिकअी में निर्मित सामग्रियों का उक्त जिला स्तरीय प्रदर्शनी व सेल स्टाल में बीडीओ के निरीक्षण के समय मेला के ठेकेदार उमाशंकर भगत, मेरियम सर्कस के प्रबंधक रघुनाथ दत्त आदि ने भी प्रदर्शनी में लगे सामग्रियों का अवलोकन कर इसकी कारीगरी की भूरि भूरि प्रशंसा की। इधर बीडीओ ने कहा कि इससे बुनकरों के आर्थिक, सामाजिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आयेगा। साथ ही महिला के स्वावलंबन की भावना बढ़ेगी। बीडीओ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नाबार्ड संपोषित योजनाओं से जहां स्वरोजगार को बढ़ावा मिल रहा है, वहीं आर्थिक बदहाली भी दूर होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment