Sunday, June 17, 2012

इग्नू: 11 हाई स्कूलों को मिला मुक्त विद्यालय का दर्जा


अररिया : इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जिले के 11 हाईस्कूलों में अनवरत नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी है। अब स्कूल से बाहर के वैसे लोग जो नौवीं की पढ़ाई नही कर पाये, वे सब कभी भी नौवीं कक्षा में नामांकन करा सकते हैं। सरकार ने जिले में 11 हाईस्कूलों को मुक्त विद्यालय का दर्जा दिया है। इस योजना के तहत छात्रों के साथ-साथ बुढ़े-बुजुर्ग भी नामांकन कराकर मैट्रिक परीक्षा देकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। सरकारी पत्र के मुताबिक नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए किसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी।
इन स्कूलों को मिला है मुक्त विद्यालय का दर्जा: सरकारी अधिसूचना के मुताबिक अररिया प्रखंड के आजाद एकेडमी व ग‌र्ल्स हाई स्कूल, भरगामा में उवि भरगामा, फारबिसगंज में ली एकडमी, उवि सिमराहा, जोकीहाट में उवि जोकीहाट, कुर्साकांटा में राजकीयकृत उवि कुर्साकांटा, नरपतगंज में उवि नरपतगंज, पलासी में जाकिर एकेडमी उवि डेहटी, रानीगंज में कलावती उवि, तथा सिकटी में प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स उवि बरदाहा को मुक्त विद्यालय की स्वीकृति मिली है।

0 comments:

Post a Comment