Monday, July 2, 2012

चंडिका मंदिर जाने वाली सोलिंग जर्जर, परेशानी

भरगामा (अररिया) : भरगामा पंचायत स्थित चंडिका मंदिर जाने वाली ईट सोलिंग जर्जर हो जाने के कारण श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहीं घुटने भर गढ्डा तो कहीं तिरछा ईट सोलिंग हो जाने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उक्त सड़क को रामपुर से आदिवासी टोला तक 800 फिट प्रधानमंत्री योजना के तहत पक्कीकरण करवाया भी गया। शेष लगभग एक किलोमीटर तक आदिवासी टोला से मुख्य सड़क तक जीर्ण-शीर्ण अवस्था में छोड़ दिया गया है। उक्त सड़क से होकर दूर-दराज से श्रद्धालुओं की हजारों की भीड़ मंगलवार को पूजा करने के लिए मंदिर जाते हैं। सड़क के जर्जर होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामन परना पड़ता है।

0 comments:

Post a Comment