फारबिसगंज (अररिया) : भारत-नेपाल के जोगबनी बार्डर पर गुरुवार को एसएसबी द्वारा जब्त किये गये लाखों रुपये के मोबाइल तथा टिश्यू पेपर को जोगबनी कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है। जिसके बाद कस्टम ने पूरे मामले की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि कस्टम अधिकारी ने एसएसबी द्वारा जब्त सामानों को प्रथम दृष्टया तस्करी कर ले जाये जाने के मामले पर संदेह जाहिर किया। फारबिसंज कस्टम सहायक आयुक्त शिव शंकर ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि उक्त जब्त सामान तस्करी कर ले जाया जा रहा था कि नही। उन्होंने कहा कि सामान के मालिक द्वारा कागजात प्रस्तुत किया गया है जिसकी जांच चल रही है। जब्त सामाना बैंगलोर से सीमा पर पहुंचा था जो नेपाल के किसी कंपनी द्वारा आयात किया जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि सामान के मालिक को नोटिस भेजा जायेगा तथा मालिक से पूछताछ के अलावा इस मामले में एसएसबी से भी पूछताछ की जायेगी।
मालूम हो कि तस्करी के मामलों को लेकर जोगबनी बार्डर हमेशा से सुर्खियों में रहा है। यहां तस्करों का मजबूत गिरोह सक्रिय रहा है। एसएसबी की और कस्टम के द्वारा कई बार लाखों रुपये के तस्करी का सामान पकड़ने में सफलता पाई है।
0 comments:
Post a Comment