अररिया : ऐतिहासिक महत्व के मदनपुर बाजार के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। बाजार में पहली बार किसी कमर्शियल बैंक की शाखा खुली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मुंबई से रिमोट द्वारा यहां केनरा बैंक की शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केनरा बैंक के डीजीएम एस राघवन सहित कई बैंकर व सम्मानित ग्राहकों के अलावा बड़ी संख्या में बाजार वासी उपस्थित थे।
मौके पर डीजीएम श्री राघवन ने कहा कि केनरा बैंक ग्राहकों की सेवा में सदैव तत्पर रहता है। इस शाखा से भी ग्राहकों को सम्मान के साथ बेहतर सेवा मिलेगी।
वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अररिया के बीडीओ नगेंद्र पासवान ने कहा कि केनरा बैंक की यह शाखा आसपास के सात आठ पंचायतों के लिए एक वरदान साबित होगी।
इस अवसर पर सम्मानित ग्राहक कैलाश अग्रवाल, दीप चंद जैन, इमरोज आलम, वयोवृद्ध ग्राहक सदानंद झा, पूर्व मुखिया उदयानंद झा, मो. बहारुद्दीन, संबूला खातून, कुलानंद झा, मदनपुर ब्रांच के शाखा प्रबंधक शिवशंकर यादव, अररिया के बीएम सुधीर नाथ झा, रवींद्र कुमार समैयार, एपी झा, संजय कुमार, अभिनव कुमार, सुनील कुमार सिंह, सुधीर चौधरी, जावेद, याकूब, कलीम आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर डेढ़ हजार ग्राहकों ने बैंक में खाता खुलवाया। ज्ञात हो कि बैंक में पहले ही दिन से कोर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment