बथनाहा (अररिया) : पिपरा पंचायत के कोल्हुआ गांव में हुई युवक की हत्या का मामला गरमाने लगा है। पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा है कि खासकर सीमावर्ती थानों की पुलिस लापरवाह और कामचोर हो गयी है। उन्होंने कहा कि कोल्हुआ में हुयी युवक की हत्या पर स्थानीय पुलिस पर्दा डाल रही है। पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि जिला की पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने से कतराती है तथा बेगुनाहों पर कहर बरपाती है। उन्होंने कहा कि नौजवान रितिक कुमार साह उर्फ बबलू की हत्या साजिश पूर्वक की गयी है तथा उसकी हत्या में उसका दोस्त व एसएसबी का एक जवान सहित 3-4 लोग शामिल हैं। जबकि पुलिस हत्या को दुर्घटना साबित कर हत्यारे को बचाने में लगी हुयी है। उन्होंने गत दिनों बथनाहा के भवानीपुर में स्थित ईट भट्ठा में भी अपराधियों द्वारा की गयी लूटपाट एवं गोलीबारी की घटना के उपरांत बथनाहा पुलिस की निष्क्रियता की भी घोर निंदा की। जबकि अपराधी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने वाले ग्रामीणों के साहस की दाद दी। श्री मंडल शुक्रवार को पीपरा पंचायत के कोल्हुआ ग्राम में मृतक युवक रितिक कुमार साह के शोकाकुल परिवार को सान्तवना देने पहुंचे थे।
0 comments:
Post a Comment