Sunday, November 20, 2011

भाईचारा बढ़ाने का सशक्त माध्यम है खेल: तस्लीमुद्दीन



जोकीहाट (अररिया) : समाज में सौहार्द व भाईचारा बढ़ाने में खेल की भूमिका अहम होती है। हमारी सरकार युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए कई कदम उठा रही है। उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो. तस्लीमुद्दीन ने शनिवार को विशाल फुटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान जोकीहाट हाइस्कूल के मैदान में दर्शकों को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व फीता काटकर उन्होंने खेल का उद्घाटन किया। इस दौरान जदयू विधायक सरफराज आलम ने कहा कि गांवों में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है, जरूरत है उनकी प्रतिभा को पहचानने की। इस अवसर पर श्री तस्लीमुद्दीन ने मुंगेर की टीम के कप्तान ताहिर व नेपाल की टीम के कप्तान संजीव को जीत के लिए शुभकामना दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा क्लब सिसौना के अध्यक्ष नौशाद आलम ने की। मैच रेफरी के रूप में चाद आजमी, मो. आफाक, औवेश अख्तर, उस्मान आलव व कमन्टेटर के रूप में मो. अबुजर व टिंकू झा मौजूद थे। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए मो. वदूद आलम, अलीमुद्दीन, अंजर आलम, मुन्ना, जफर, हाफिज एकराम, सलाहउद्दीन, इफ्तखार उर्फ मुन्ना, आफताब, अबुहसन, जयप्रकाश भगत, रंजन भगत, भीखमचन्द जैन, शेखर जैन, चन्देश्वर यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उपस्थित गणमान्य लोगों में रफीक आलम, देवानंद मंडल, पूर्व मुखिया रिजवानुल हक, रवीन्द्र मंडल, जोगी भगत, मौलवी मंजुर आलम, भोला यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment