कुर्साकांटा (अररिया) : बिहार सरकार के निर्देश पर जिला में गठित जांच टीम ने प्रखंड के 92 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। जांच कार्य आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की स्थिति, टीएचआर, पूरक पोषाहार, ड्रेस कोड सहित 72 बिंदुओं पर आधारित थी। डीपीओ चंद्र प्रकाश ने बताया कि जांच के लिए छह टीमें सहित 63 महिला सुपरवाईजर को लगाया गया है। इस जांच में ग्रेड ए पाने वाली आंगनबाड़ी सेविका को सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जबकि सी एवं डी लाने वाली सेविका को तीन बार मौका दिया जायेगा। फिर भी सुधार नही होने पर उक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं को चयन मुक्त कर दिया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment