Tuesday, January 3, 2012

27 एटीएम कार्ड के साथ तीन युवक गिरफ्तार


फारबिसगंज (अररिया) : नेपाली बैंकों में वीजा कार्ड के माध्यम से गलत तरीके से भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम सेंटर से रूपया निकाल रहे तीन युवकों को फारबिसगंज पुलिस ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। जबकि गिरोह के 3-4 अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवकों के पास से नेपाली तथा भारतीय बैंकों के 27 एटीएम वीजा कार्ड सहित निकासी के 70 हजार रूपया तथा निकासी रशीद भी बरामद हुआ है। पकड़े गए युवकों में नेपाल के रानी बाजार निवासी भोला साह के पुत्र धीरज कुमार साह, भारतीय क्षेत्र के सोनामनी गोदाम जागीर पलासी निवासी साधु यादव के पुत्र संजय कुमार यादव तथा जोगबनी निवासी शिबू यादव के पुत्र रामकुमार शामिल हैं। ये सभी फारबिसगंज स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के एटीएम सेंटर से इन वीजा कार्डो के सहारे राशि निकाल रहे थे। तभी टाइगर मोबाइल जवान सुनील कुमार मंडल तथा पवन कुमार के द्वारा उन्हें पकड़ा गया।
सूचना मिलने पर एसपी शिवदीप लांडे ने पकड़े गये युवकों से पूछताछ की तथा मामले की तहकीकात की। एसपी श्री लांडे ने बताया कि बैंकों के एटीएम पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है तथा बैंकों के अधिकारियों से भी इस संबंध में बातचीत करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा दस दस एटीएम वीजा कार्ड के द्वारा राशि निकालने वाला रैकेट सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय है। मनी ट्रांजेक्शन पर कमीशनखोरी तथा जाली नोट का काम यहां चल रहा है। एसपी ने कहा कि नेपाली अधिकारियों तथा बैंकों से भी इस संबंध में बात की जायेगी। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक महज कैरियर के रूप में काम करते हैं जबकि इसका मुख्य सरगना पर्दे के पीछे बैठा है। पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर रही है। बरामद एटीएम वीजा कार्ड में नेपाली एसबीआई विराटनगर के 24 कार्ड, बीओबी फारबिसगंज, युको बैंक जोगबनी तथा एसबीआई फारबिसगंज के एक एक कार्ड शामिल हैं।
News Source - www.in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar

0 comments:

Post a Comment